कोरोना इफेक्ट / रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर के पट 31 मार्च तक रहेंगे बंद


जोधपुर. कोरोना अब भगवान व भक्तों के बीच में बाधक बन गया है। कोरोना से बचाव को चल रहे रोकथाम के प्रयास के तहत रामदेवरा स्थित बाबा रामदेव मंदिर के पट 31 मार्च तक के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है। प्रदेश में धारा 144 लागू होेने के बाद से इस मंदिर को प्रतिदिन दो-दो घंटे के लिए तीन बार खोलने की घोषणा की गई थी, लेकिन आज इसके पट 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया गया। बाबा रामदेव समाधि स्थल, रामदेवरा समिति के अध्यक्ष भोमसिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। भोमसिंह ने बताया कि कोरोना महामारी की रकथाम के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की तरफ से कई कदम उठाए गए है। इसमें सहयोग देने के लिए समिति ने समाधि स्थल को 20 से 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया है। इसके तहत पट बंद रहेंगे और श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पाएंगे। कोरोना का असर रामदेवरा में गत कुछ दिनों से साफ नजर आ रहा है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में अस्सी फीसदी तक की गिरावट देखी गई। इस कारण हमेशा गुलजार रहने वाला मंदिर परिसर सूना नजर आने लगा था। वहीं दो दिन पूर्व जिला कलेक्टर के निर्देश पर समाधि स्थल को तीन चरणों में दो-दो घंटों के लिए ही खोला जा रहा था। यह पूरे मारवाड़ का सबसे बड़ा मंदिर माना जाता है। यहां पर प्रति वर्ष देशभर से लाखों लोग अपने आराध्य देव के दर्शन करने आते है।