जयपुर. शनिवार सूबह राजस्थान में कोरोनावायरस पॉजिटिव के दो नए मामले सामने आए। जिसमें एक भीलवाड़ा वहीं एक अजमेर में सामने आया। अजमेर में ये पहला मामला है जब कोई कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। वहीं दिन में 2 और नए मामले सामने आए। दोनों भीलवाड़ा में बांगड़ अस्पताल के कर्मचारी है। वहीं इससे पहले शुक्रवार को संक्रमण के 7 नए केस सामने आए। जिसमें दो भीलवाड़ा से हैं। वहीं एक जोधपुर में सामने आया। जिसके बाद रात को दो केस डूंगरपुर, एक जयपुर और एक चूरू में सामने आया। अब कुल मिलाकर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 तक पहुंच गई है। वहीं दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।
भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 24 मामले मिले हैं। जयपुर में 10, झुंझुनूं में 6, जोधपुर में 6, प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 2, अजमेर, पाली, सीकर और चूरू में एक-एक संक्रमित मिला है। डूंगरपुर में 48 साल के व्यक्ति और उसके 14 साल के बेटे में कोरोना पॉजिटिव मिला है। दोनों बाइक के जरिए 25 मार्च को इंदौर से डूंगरपुर पहुंचे थे। जिसके बाद 26 मार्च को अस्पताल में भर्ती करवाए गए। वहीं चूरू में 60 साल की एक महिला पॉजिटिव मिली है। वहीं जयपुर में 47 साल का व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। जो रामगंज में एक दिन पहले पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आया था।