जयपुर. शहर के एसएमएस अस्पताल में 4 दिन से भर्ती इटली के पर्यटक एंड्री कार्ली की पत्नी में भी कोरोनावायरस के लक्षण होने का मामला सामने आया है। मंगलवार को क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए यह सैंपल पुणे स्थित लैब में भेजे जाएंगे। जानकारी के अनुसार एंड्री कार्ली की पत्नी के स्वॉब के सैंपल की जांच एसएमएस अस्पताल की लैब में की गई। तब मंगलवार को जांच में लक्षण दिखाई देने की जानकारी सामने आई। इससे अस्पताल प्रबंधन में महकमे में हलचल मच गई। शाम 7 बजे चिकित्सा महकमे ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।
वहीं, एसएमएस अस्पताल में भर्ती इटली के एंड्री कार्ली के कोरोनोवायरस की पुणे भेजी गई तीसरे सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लेकिन प्रदेश के चिकित्सा महकमे के अधिकारी और एसएमएस अस्पताल के सीनियर डॉक्टर इसकी पुष्टि नहीं कर रहे है।
एसएमएस अस्पताल अधीक्षक ने कहा-मुझे नहीं मिली एंड्री कार्ली की पुणे भेजी गई रिपोर्ट
अस्पताल अधीक्षक डॉ. डीएस मीणा का कहना है कि उनके पास एंड्री कार्ली की पुणे भेजी गई रिपोर्ट नहीं आई है। ऐसे में उन्हें रिपोर्ट के बारे में जानकारी नहीं है।
पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई, दूसरी में दिखे लक्षण, तीसरी पॉजिटिव
आपको बता दें कि इटली के पर्यटक एंड्री कार्ली की 29 फरवरी को एसएमएस अस्पताल की लैब से सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लेकिन, कार्ली की तबीयत बिगड़ने पर सोमवार को उनके सैंपल की दोबारा एसएमएस अस्पताल के लैब में जांच की गई। तब डॉक्टर्स ने कोरोनावायरस के लक्षण नजर आना बताया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार, सोमवार को ही कार्ली को वायरस होने की अंतिम पुष्टि के लिए सैंपल पुणे स्थित लैब में भेज दिए गए। जो मंगलवार को पोजिटिव आई है। वहीं, एंड्री के साथ ग्रुप में मौजूद 20 लोग आगरा दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।
नर्सिंग कर्मियों की छुट्टी निरस्त
वहीं, कोरोना संदिग्ध के सामने आने के बाद एसएमएस अस्पताल के सभी नर्सिंग कर्मिर्यों के साप्ताहिक अवकाश अग्रिम आदेशों तक निरस्त किए गए हैं।
सीएम ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, संदिग्धों की तत्काल स्क्रीनिंग के निर्देश
वहीं सोमवार देर रात से ही मीटिंग का दौर जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि चिकित्सा विभाग केंद्र की गाइडलाइन काे फाॅलाे करे। संदिग्धों की तुरंत स्क्रीनिंग करें। किसी भी व्यक्ति में इस वायरस से संबंधित कोई लक्षण नजर आए तो उसकी पूरी स्क्रीनिंग करवाई जाए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करे कि कोरोनावायरस को लेकर जनता में किसी तरह का भय नहीं हो। विभाग पूरी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराए ताकि स्क्रीनिंग से लेकर इलाज में भी कोई कमी नहीं आए।
प्रदेश भर में की जाएगी स्क्रीनिंग
मंगलवार को कोरोनावायरस से संबंधित गाइडलाइन जारी की गई। जिसमें प्रदेश भर में विषेश सतर्कता रखने के निर्देश दिए। चिकित्सा और स्वस्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने संदिग्ध मरीज के राजस्थान की सीमा में प्रवेश से लेकर भ्रमण किए गए विभिन्न स्थलों पर चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की रेपिड रेस्पोन्स टीम भेजकर स्क्रीनिंग करवाने के निर्देश दिए है। साथ ही सम्पर्क में आए सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये है।
राजस्थान में पहले 9 रिपोर्ट आ चुकी नेगेटिव
इससे पहले राजस्थान में करीब 9 रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं। जिसमें सबसे पहले चीन निवासी एक महिला यात्री, एक भरतपुर निवासी एवं दो जयपुर निवासियों सहित कुल चार यात्रियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई थी। वहीं अजमेर जिले के दो निवासी यात्रियों ने राज्य में कोरोनावायरस के प्रचार-प्रसार से प्रेरित होकर स्वयं ही परीक्षण के लिए अजमेर के जेएलएन अस्पताल पहुंचकर जांच करवाई थी। बाड़मेर जिले के 3 निवासी यात्रियों में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए थे।
देश में अब तक 13 मामले सामने आए
देश में कोरोनावायरस से संक्रमण के अब तक 13 मामले सामने आए हैं। आगरा में 6, केरल में 3, जयपुर में 2, दिल्ली और तेलंगाना में एक-एक मामला सामना आया। भारत में 3 फरवरी को केरल के 3 मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई थी। इसके बाद 2 मार्च को दिल्ली और तेलंगाना में एक-एक मरीज में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई। 3 मार्च को जयपुर में 1 और आगरा में 6 मरीज पॉजिटिव मिले। यानी, एक महीने तक देश में कोरोनावायरस का कोई मामला सामने नहीं आया, 24 घंटे में 9 नए मरीज सामने आए।
सबसे ज्यादा 374 नए केस द. कोरिया में सामने आए
कोरोनावायरस की जद में दुनिया के 70 देश आ गए हैं। 3,113 लोगों की मौत हो चुकी है। 90,900 केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 80,150 केस चीन में दर्ज हुए हैं। यहां अब तक 2,944 लोगों की जान गई है। दक्षिण कोरिया में 374 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 5186 के पार पहुंच गई है। जबकि 29 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में 100 मामले सामने आए हैं, जबकि 6 लोगों की जान गई है।