मुख्यमंत्री द्वारा की जाने वाली घोषणा एवं निर्देशाें पर 7 दिवस में पालना सुनिश्चित करें -मुख्य सचिव


जयपुर,। मुख्य सचिव  डी.बी. गुप्ता ने राज्य के सभी जिला कलक्टरों को मुख्यमंत्री द्वारा की जाने वाली घोषणा, आश्वासन एवं निर्देशों पर तत्काल उसी दिन संबंधित विभाग एवं मुख्यमंत्री कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए हैं।


मुख्य सचिव ने सभी जिला कलेक्टरो को निर्देश दिए हैं कि वे मुख्यमंत्री की घोषणा, आश्वासन एवं निर्देशोंं की क्रियान्विति एवं पालना 7 दिन में सम्पादित कर सी.एम.आई.एस पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित जिला कलक्टर की होगी।