मुख्यमंत्री ने ओलावृष्टि से खराब हुई फसल का जायजा लेने के निर्देश दिए, किसानों से मिलेंगे प्रभारी मंत्री


जयपुर. मुख्यमंत्री गहलोत ने राज्य में ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान का जायजा लेने और किसानों से मुलाकात करने के लिए जिलों के प्रभारी मंत्रियों को आदेश दिए हैं। गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि 8 मार्च को ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों के प्रभारी मंत्री प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 4, 5 और 6 मार्च को हुई ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेंगे और प्रभावित किसानों से मुलाकात करेंगे।


उन्होंने बताया कि फसल खराब से पीड़ित किसानों को आपदा राहत नियमों के तहत जल्द से जल्द सहायता प्रदान की जाएगी। प्रभावित जिलों के प्रभारी मंत्री ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों से मुलाकात के साथ ही जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारियों के साथ भी बैठक कर नुकसान का आकलन करेंगे।


गहलोत के निर्देश पर मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने पहले ही सभी जिला कलेक्टरों को ओलावृष्टि से हुए नुकसान का प्रारम्भिक आकलन करने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। सभी प्रभावित जिलों में राजस्थान लैण्ड रेवेन्यू (लैण्ड रिकॉर्ड्स) रूल्स-1957 के तहत विशेष गिरदावरी कराई जा रही है, जिसकी रिपोर्ट आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग को भिजवाई जा रही है। फसल खराब की ये रिपोर्ट आपदा प्रबन्धन एवं राहत कोष से सहायता राशि प्राप्त करने के लिए भिजवाई जाएगी।