''नीट परीक्षा 2020: शुक्रवार को नहीं आएगा नीट का एडमिट कार्ड, एनटीए के महानिदेशक ने परीक्षा पर दी ये अहम जानकारी


NEET 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 27 मार्च को नीट यूजी परीक्षा परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं जारी करेगा। एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी ने बताया, ''नीट परीक्षा स्थगित (NEET 2020 Postpone) होगी या नहीं ये जल्द ही साफ हो जाएगा। फिलहाल मानव संसाधन मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ इस पर चर्चा हो रही है। कोरोना वायरस के कारण अभी जो स्थिति बनी हुई है उसे ध्यान में रखकर ही फैसला लिया जाएगा।'' एडमिट कार्ड 27 मार्च को आएगा या नहीं इस पर विनीज जोशी ने कहा, ''आयोग 27 मार्च को एडमिट कार्ड जारी नहीं करेगा।''


एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी ने ये साफ कर दिया है कि आज कल या इस सप्ताह एडमिट कार्ड नहीं आएगा क्योंकि अभी यह तय नहीं है कि परीक्षा 3 मई को होगी या नहीं। एनटीए शुक्रवार तक ये साफ कर सकता है कि परीक्षा 3 मई को होगी या इसकी तारीख आगे बढ़ाई जाएगी।


बता दें एनटीए द्वारा जारी नीट परीक्षा के शेड्यूल में एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख 27 मार्च दी गई है। वहीं, नीट यूजी परीक्षा 3 मई को होनी है। कोराना वायरस के बढ़ते खतरे के चलते देश लॉकडाउन है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश के बाद एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा स्थगित की थी।


मंत्रालय के निर्देश पर ही सीबीएसई, एनआईओएस और अन्य शैक्षणिक निकायों ने परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। अब एचआरडी मंत्रालय ने सीबीएसई, एनआईओएस, अन्य अकादमिक निकायों और NCERT को परीक्षाओं के रिवाइज्ड शेड्यूल पर काम करने का निर्देश दिया है। 


Popular posts
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती 17 साल के लड़के की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इसके संपर्क में आए 5 लोगों के सैंपल लिए
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image