NEET 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 27 मार्च को नीट यूजी परीक्षा परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं जारी करेगा। एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी ने बताया, ''नीट परीक्षा स्थगित (NEET 2020 Postpone) होगी या नहीं ये जल्द ही साफ हो जाएगा। फिलहाल मानव संसाधन मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ इस पर चर्चा हो रही है। कोरोना वायरस के कारण अभी जो स्थिति बनी हुई है उसे ध्यान में रखकर ही फैसला लिया जाएगा।'' एडमिट कार्ड 27 मार्च को आएगा या नहीं इस पर विनीज जोशी ने कहा, ''आयोग 27 मार्च को एडमिट कार्ड जारी नहीं करेगा।''
एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी ने ये साफ कर दिया है कि आज कल या इस सप्ताह एडमिट कार्ड नहीं आएगा क्योंकि अभी यह तय नहीं है कि परीक्षा 3 मई को होगी या नहीं। एनटीए शुक्रवार तक ये साफ कर सकता है कि परीक्षा 3 मई को होगी या इसकी तारीख आगे बढ़ाई जाएगी।
बता दें एनटीए द्वारा जारी नीट परीक्षा के शेड्यूल में एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख 27 मार्च दी गई है। वहीं, नीट यूजी परीक्षा 3 मई को होनी है। कोराना वायरस के बढ़ते खतरे के चलते देश लॉकडाउन है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश के बाद एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा स्थगित की थी।
मंत्रालय के निर्देश पर ही सीबीएसई, एनआईओएस और अन्य शैक्षणिक निकायों ने परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। अब एचआरडी मंत्रालय ने सीबीएसई, एनआईओएस, अन्य अकादमिक निकायों और NCERT को परीक्षाओं के रिवाइज्ड शेड्यूल पर काम करने का निर्देश दिया है।