जयपुर, राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2019 के राज्यांश प्रीमियम के रूप में नागौर एवं अजमेर जिलों के लिए बीमा कंपनियों को 100 करोड़ रुपए जारी किए हैं।
कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि नागौर जिले के लिए 71 करोड़ 96 लाख 29 हजार रुपए एवं अजमेर जिले के लिए 28 करोड़ 3 लाख 71 हजार रुपए जारी किए गए हैं। अजमेर जिले के काश्तकारों के लिए कम्पनी को 9 करोड़ 95 लाख 91 हजार रुपए पहले ही जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार का प्रीमियम अंश जमा होने के बाद इन दोनों जिलों के किसानों को बीमा मुआवजा मिल जाएगा।