भोपाल. पांच दिन जयपुर में रहने के बाद कांग्रेस के 86 में से 85 विधायक रविवार को भोपाल लौट आए। एक विधायक दो दिन पहले ही भोपाल पहुंच गए थे। सभी विधायकों को अब विधायक दल की बैठक के लिए होटल मैरियट से बसों के जरिए सीएम हाउस लाया गया है। सोमवार को फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं, इस पर सस्पेंस है। लेकिन, रविवार शाम को डॉक्टरों की एक टीम कोराना टेस्ट के लिए इन विधायकों की स्क्रीनिंग के लिए होटल मैरियट पहुंची। तराना के विधायक महेश परमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हमारे कुछ साथियों का स्वास्थ्य खराब है। एक-दो विधायकों में कोराेना जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं।’ जब उनसे पूछा गया कि वे मजाक तो नहीं कर रहे तो परमार ने कहा, ‘कैसी बात कर रहे हैं? विधायक होकर मजाक करेंगे? भगवान दुश्मन के साथ भी ऐसा न करे।’
इससे पहले मौजूदा सियासी घटनाक्रम पर स्पीकर एनपी प्रजापति ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। फ्लोर टेस्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये काल्पनिक बात है। जब उनसे इस बारे में मीडिया ने लगातार सवाल किए तो उन्होंने कहा, 'आपको कल ही इस बारे में पता चलेगा। फैसला लेने से पहले मैं आप लोगों को नहीं बताऊंगा।’ हालांकि, कोरोनावायरस के बारे में उन्होंने कहा कि किसी भी चीज से ज्यादा जरूरी है सेहत। सभी को इसकी चिंता है। कल विधानसभा में भी हम इसके इंतजाम दिखेंगे। सेहत से ज्यादा जरूरी कोई दूसरी चीज नहीं है।
स्पीकर ने कहा- विधायक मुझसे सीधे संपर्क नहीं कर रहे
प्रजापति ने कहा- मैं लोकतंत्र का संरक्षक हूं। ये आप तय कीजिए कि क्या चल रहा है। और जो लोग लोकतंत्र के संरक्षक हैं, उन्हें भी चिंता करनी चाहिए। कहा- ''मैं विधायकों को लेकर चिंतित हूं। विभिन्न माध्यमों से उनके बारे में जानकारी मिल रही है। लेकिन वे मुझसे सीधे संपर्क नहीं कर रहे।'' शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रजापति ने सिंधिया समर्थक 6 विधायकों के इस्तीफे मंजूर कर लिए थे। 16 पर फैसला बाकी है। अगर इनके इस्तीफे भी मंजूर होते हैं तो कांग्रेस के पास कुल 99 विधायक रह जाएंगे। विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या 206 हो जाएगी। बहुमत के लिए 104 का आंकड़ा जरूरी होगा।