राहत / राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों का डीए 5% बढ़ाया, सात लाख कर्मचारी और पौने चार लाख पेंशनर्स को होगा फायदा


जयपुर. कोरोना के हाहाकर के बीच राजस्थान सरकार के कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है। सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5% बढ़ाने की घोषणा की है। यानी अब राज्य कर्मचारियों को डीए 12 से बढ़कर 17% हो जाएगा। प्रदेश के सात लाख कर्मचारियों को और पौने चार लाख पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा।


कर्मचारियों को एक जुलाई 2019 से फरवरी 2020 का महंगाई भत्ता जीपीएफ में जमा होगा। शेष अप्रैल की सेलरी में क्रेडिट होगा। वित्त विभाग ने इसी सप्ताह डीए में वृद्धि की फाइल मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री को भेजी थी। प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद शुक्रवार को सीएमओ से फाइल वापस वित्त विभाग को भेज दी गई है।


इसमें एरियर का पैसा जीपीएफ में जमा होगा। राज्य सरकार पर सालाना 400 करोड़ रु. का भार आएगा। शनिवार और रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने के चलते अब सोमवार को बढ़े हुए डीए के आदेश जारी हो सकते हैं।