कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को सोशल मीडिया छोड़ने की घोषणा करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘डियर पीएमओ इंडिया, जब देश आपातकालीन स्थितियों का सामना कर रहा है, अपने सोशल मीडिया अकाउंट से नौटंकी करना बंद करें। कोरोनावायरस से मिलने वाली चुनौती पर सभी भारतीयों का ध्यान आकृष्ट करें।’’ इसके साथ ही उन्होंने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसेन लूंग के भाषण का वीडियो भी पोस्ट किया। इसमें लूंग अपने देशवासियों को कोरोनावायरस से बचाव के तरीकों पर बात करते नजर आ रहे हैं।
राहुल का तंज- अपने सोशल मीडिया अकाउंट से नौटंकी करना बंद करें-कोरोनावायरस पर ध्यान दें मोदी