राजस्थान / कोरोना का कहर / जनता कर्फ्यू के बीच जोधपुर में एक पॉजिटिव मिला, राजस्थान में अब तक 27 संक्रमित


जयपुर। राजस्थान के जोधपुर में रविवार को कोरोनावायरस का केस सामने आया। शास्त्री नगर निवासी एक युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शनिवार को एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराए गया यह युवक हाल ही तुर्की की यात्रा से लौटा है।



इसके बाद पुलिस ने एहतियात के तौर पर शास्त्री नगर में युवक के मकान के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया। वहीं सुबह आठ बजे तक की रिपोर्ट में प्रदेश में कहीं से और पॉजिटिव केस सामने नहीं आया। शनिवार को भीलवाड़ा में सात, सीकर और पाली में एक-एक नया मरीज मिला था।


दो दिन के अंदर यहां 13 पॉजिटिव मिल चुके हैं। शनिवार को बांगड़ हॉस्पिटल के 5 नर्सिंगकर्मियों सहित 7 कोरोना मरीज मिले हैं। यहां अगले 72 घंटे क्रिटिकल माने जा रहे हैं। सीकर और पाली में भी एक-एक मरीज का पता चला है। विश्व स्वास्थ्य संगठन व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीमें भी भीलवाड़ा पहुंच गई हैं। राजस्थान की सभी सीमाएं सील रहीं। जिले की सीमाएं भी बंद रहीं। बाहरी राज्य से राजस्थान आने वाले को चैक पाइंट पर स्वास्थ्य की जांच के बाद ही एंट्री मिली। वहीं, राजस्थान का भीलवाड़ा कोरोना जोन बन गया है।


प्रदेश में 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है। इस बारे में शनिवार रात को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में किया गया। बैठक के बाद सीएम गहलोत ने कहा- लॉकडाउन के तहत दवा, किराना, मीडिया और चिकित्सा जैसी जरूरी सेवाओं के अलावा सभी सरकारी व निजी दफ्तर, मॉल्स, दुकानें, फैक्ट्रियां व सार्वजनिक परिवहन आदि बंद रहेंगे।



आपको मदद की जरूरत है तो यहां फोन करें
स्टेट कंट्रोल रूम: 0141-2225624
हैल्पलाइन नंबर: 0141-23978046