राजस्थान लॉक डाउन / राज्यपाल की अपील-पलायन ना करें, आपके खाने पीने और रहने का पूरा इंतेजाम है, गांव की भलाई के लिए ठहरें


जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के संकट के बीच लॉक डाउन से उपजे हालातों के बाद हजारों की संख्या में यहां काम करने आए लोगों का पलायन पांचवें दिन भी जारी रहा। इस बीच प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने एक वीडियो जारी कर पलायन कर रहे लोगों से अपील की है कि लोग अभी कहीं नहीं जाएं, जहां हैं वहीं रुके रहे, प्रशासन ने लोगों की ठहरने खाने -पीने की पूरी व्यवस्था की हुई है, राज्यपाल ने कहा "यह संकट की घड़ी है, इस संकट की घड़ी में सभी धैर्य बनाए रखें घबराए नहीं।



राज्यपाल मिश्र ने कहा की मैंने मीडिया में एक साथ बहुत से लोगों को ट्रक में और पैदल जाते हुए देखा। यह देख मुझे दुख हुआ। मैं व्यथित हो गया हूं और चिंता भी हो रही है। आप लोग इस परिस्थिति को समझे। राज्यपाल ने रविवार को प्रदेश वासियों से निवेदन किया है कि "कोराना वैश्विक महामारी के इस समय में आप लोगों का अपने गांव या शहर जाना ठीक नहीं है। आप लोग अपने गांव में जाकर वहां अपने ही लोगों के लिए मुसीबत खड़ी करेंगे। इसलिए जहां हैं वहीं रहे।


देवरिया के लोगों का फोन आया था, तब पीड़ा सुनकर करवाया भोजन का प्रबंध


राज्यपाल मिश्र ने कहा कि देवरिया, यूपी के कुछ लोग जो यहां चौमू में रहकर मजदूरी कर रहे है, उनका शनिवार को फोन आया। मैंने उन्हें न जाने के लिए समझाया। वे मान गए। उनके रहने और भोजन की व्यवस्था के लिए विधायक से बात की। प्रशासन ने इन लोगों की पूरी व्यवस्था की और वे लोग अब यही है। उन्होंने अपने गांव न जाकर अपने गांव व परिवार की रक्षा की है साथ ही देश की सेवा भी की है।


राज्यपाल ने कहा कि लोगों के पलायन करने से कोरोना वायरस के फैलने के अवसर बढ़ जाएंगे। हमें इस वायरस को फैलने से रोकना है। प्रशासन आपकी मदद के लिए तैयार है तत्पर है। आप लोगों की तकलीफ हम सभी की तकलीफ है। यदि कोई परेशानी है तो हेल्पलाइन्स पर फोन कीजिए, आपको जल्दी ही सहायता पहुंचेगी।