राजस्थान : लॉकडाउन का तीसरा दिन / महिलाओं ने घर में ही मनाया गणगौर, पुष्कर में फंसे विदेशी पर्यटकों को बांटा खाना; आज संक्रमण के तीन नए केस आए


जयपुर. देश में 21 दिन के लॉकडाउन का शुक्रवार को तीसरा दिन रहा है। राजस्थान में जयपुर समेत आसपास के इलाकों में गुरुवार रात से ही तेज बारिश हुई। इसका असर यह रहा कि लोग सुबह घरों में ही बंद रहे। राजस्थान में आज गणगौर का त्यौहार मनाया गया है। इसमें महिलाएं एक जगह इकट्‌ठा होकर पूजा करती हैं। पुलिस ने सुझाव दिया कि महिलाएं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गणगौर बनाएं। परिवार की महिलाएं एक मीटर की दूरी बनाकर अपने-अपने घरों में पूजन करें। किसी अन्य घर में जाकर पूजन करने से परहेज करें। इसके बाद महिलाओं ने घरों में गणगौर की पूजा की।


शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के तीन नए केस सामने आए। इसमें दो भीलवाड़ा से हैं। वहीं जोधपुर में एक युवक पॉजिटिव मिला है। वह लंदन की यात्रा करके लौटा था। इससे पहले गुरुवार को संक्रमण के पांच केस सामने आए थे। ऐसे में अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 46 तक पहुंच गई है।


सरकार की अपील- समूह में बाहर न निकलें मददगार
वहीं, दूसरी तरफ राज्य सरकार ने जरूरतमंदों की मदद कर रहे लोगों से भी समूह में बाहर न निकलने की अपील की है। सरकार ने कहा है कि अगर आप मदद करना चाहते हैं तो प्रशासन और पुलिस की मदद लें। सरकार ने कहा कि इस महामारी के समय यह बिल्कुल उचित नहीं है कि लोग समूह में बाहर निकलें। 


जयपुर: बारिश मे पुलिस ने घर-घर पहुंचाई खाद्य सामग्री


जयपुर में शुक्रवार को हल्की बाारिश हुई। ऐसे में शहर की प्रमुख सड़कों पर सन्नाटा ही पसरा रहा। शहर के सुभाष नगर इलाके में पुलिस ने घर जाकर खाद्य सामग्री पहुंचाई। साथ ही लोगों से कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत थाने में संपर्क करें। थाना प्रभारी ने बताया कि किसी भी हाल में गरीब को कोई भी परेशानी नही आने दी जाएगी। साथ ही सभी से घरों में रहने और बाहर ना जाने की अपील की। वहीं, लॉकडाउन के बीच सीकर में पुलिस की वर्दी में घूमते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। 


हनुमानगढ़: पास बनाने के लिए अब कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे


लॉकडाउन में आपातकालीन और जरूरी सेवाओं के लिए वाहन पास बनाने के लिए अब लोगों को किसी भी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन के निर्देश पर शुक्रवार से ये सेवा ऑनलाइन शुरू की जाएगी। पास बनवाने के लिए किसी को भी एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार या डीटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। घर बैठे ही ऑनलाइन फार्म भरकर मोबाइल पर ही मंजूरी मिल जाएगी। एसीपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि वाहन पास के लिए zilahanumangarh.in पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।


शाहपुरा में दुकानों के बाहर घेरे बनाए



शाहपुरा में शुक्रवार सुबह बारिश के बावजूद लोग सामान खरीदने दुकानों पर पहुंचे। इस दौरान दुकानदारों ने दुकान के बाहर लोगों को दूर रखने के लिए सफेद घेरे बनाए। इनमें खड़े होने पर ही सामान दिया गया। इससे पहले गुरुवार को यहां बच्चे पतंग उड़ानें छतों पर भी पहुंचे।


पुष्कर में विदेशी पर्यटकों को खाने के पैकेट दिए गए



पुष्कर में जरुरतमंदों का पेट भरने के लिए नगर पालिका कर्मचारी भोजन के पैकेट बांट रहे हैं। पुष्कर में फंसे विदेशी पर्यटकों की भी मदद की गई।