राजस्थान में कोरोना का कहर / भीलवाड़ा और झुंझुनू में एक-एक केस पॉजिटिव मिला; राज्य में कुल आंकड़ा 56 पर पहुंचा


जयपुर. रविवार को कोरोनावायरस पॉजिटिव दो और मामला सामने आया। जिसमें पहला मामला भीलवाड़ा की 53 साल की महिला है। वहीं दूसरा मामला झुंझुनू में 21 साल के लड़के में सामने आया। जो फिलीपींस से लौटा था। जिसके बाद राजस्थान में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 56 हो गई है। वहीं अकेले भीलवाड़ा में 25 लोग पॉजिटिव है। इससे पहले शनिवार को राजस्थान में 4 केस सामने आए थे। जिसमें तीन भीलवाड़ा वहीं एक अजमेर का था। अजमेर में ये पहला मामला है जब कोई कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। वहीं राजस्थान में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।


भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 25 मामले मिले हैं। जयपुर में 10, झुंझुनूं में 7, जोधपुर में 6, प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 2, अजमेर, पाली, सीकर और चूरू में एक-एक संक्रमित मिला है। रविवार को भीलवाड़ा में जिस 53 साल की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली वो भी बांगड़ अस्पताल में भर्ती थी। जिनका आईपीडी में डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा था।