जयपुर. कोरोना संकट के चलते लॉक डाउन के दौरान मनाही के बावजूद इसका उल्लंघन जारी है। प्रदेश के कई जिलों में लोग चोरी छिपे या लॉक डाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर निकल रहे है। वहीं, पुलिस भी ऐसे लोगों से सख्ती से निपट रही है। इसी बीच राजस्थान के चुरु जिले में रतन नगर थाना पुलिस ने रविवार को हरियाणा नंबर की एंबुलेंस में छिपकर बीकानेर घूमने जा रहे छह जनों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, जयपुर में सोमवार को आटा सप्लाई करने के बहाने एक परिवार को छिपाकर ले जाने वाले ड्राइवर को पकड़ लिया। यह कार्रवाई आदर्श नगर एसीपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने की।
चुरु में इस तरह एंबुलेंस में पकड़ गए घूमने वाले युवक
चुरु एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि रतननगर थानाधिकारी लूणकरण सिंह और पुलिस टीम को एनएच 52 उंटवालिया चौराहा पर नाकाबंदी के दौरान हरियाणा नम्बर की एम्बुलेंस आते हुए नजर आई। तब पुलिस ने उसे चैक करने रुकवाया। तब एंबुलेंस में छह युवक छिपकर बैठे नजर आए। ये लोग एंबुलेंस में बैठकर अम्बाला कैन्ट से पांचू, बीकानेर की यात्रा करने जा रहे थे। तब पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रजनीश (36) अम्बाला केन्ट जिला पटियाला पंजाब, भोमाराम जाट (28) साधुणा थाना पांचू जिला बीकानेर, चेतन जाट (22) नोखा, बीकानेर तथा हरीराम जाट (22), जगदीश जाट (23) व हड़मान राम जाट (40) पांचू तहसील, जिला बीकानेर के रहने वाले है।
एसीपी राठौड़ की मुस्तैदी से आटा सप्लाई की गाड़ी में छिपकर जाते पकड़ा
इसी तरह, सोमवार को लॉक डाउन के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टनल सर्किल पर पुलिस ने मिनी ट्रक चालक को पकड़ा। यह ट्रक लॉक डाउन के दौरान आटा सामग्री वितरण के लिए अनुमति पास लेकर घूम रहा था। सोमवार दोपहर को आदर्श नगर एसीपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ टनल के पास जाब्ते के साथ नाकाबंदी कर रहे थे। तभी यह मिनी ट्रक वहां से गुजरा। तब एसीपी पुष्पेंद्र सिंह ने ट्रक चालक को रुकवाया।
पूछताछ में ड्राइवर ने आटा सप्लाई करने की बात कही। लेकिन संदेह होने पर एसीपी ने मिनीट्रक को चेक करने का आदेश दिया। तब वहां मौजूद पुलिस टीम ने गाड़ी को चैक किया। तब उसमें करीब 10 से 15 की संख्या में महिलाएं, बच्चे और पुरुष बैठे नजर आए। जिन्हें ड्राइवर आगरा रोड की तरफ से लेकर कहीं और छोड़ने की बात सामने आई। ऐसे में एसीपी ने चालक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।