राजस्थान / राज्यसभा चुनाव: भाजपा ने राजेंद्र गहलोत को राजस्थान से उम्मीदवार बनाया


जयपुर। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र गहलोत राज्यसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार होंगे। भाजपा कोर कमेटी की बैठक में राजेंद्र गहलोत का नाम फाइनल कर दिल्ली शीर्ष नेतृत्व की स्वीकृति के लिए भेजा गया था।


पार्टी की बुधवार को दिल्ली में हुई चुनाव समिति की बैठक में मोहर लगा दी गई। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी मौजूद थे।


राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने हैँ। राजेंद्र गहलोत भैरो सिंह शेखावत सरकार में मंत्री रह चुके हैँ। गृह नगर जोधपुर से आते हैँ। आपातकाल के दौरान जेल भी जा चुके हैं। भाजपा के संगठनात्मक चुनाव में स्टेट इलेक्शन ऑफिसर भी रहे चुके हैं।


वहीं कांग्रेस ने अभी अपने उम्मीदवार का नाम तय नहीं किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। प्रदेश में राज्यसभा के लिए तीन सीटों पर होने वाले चुनाव में कांग्रेस के खाते में दो सीटें जानी पक्की मानी जा रही हैं, जबकि एक सीट भाजपा के खाते में जाएगी। दो सीटों में से एक सीट पर प्रदेश के किसी नेता का और एक सीट पर प्रदेश से बाहर के नेता का नाम तय किया जा रहा है।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image