राज्यसभा चुनाव / गुजरात कांग्रेस के नेता सोनिया से मिलने जयपुर से दिल्ली रवाना; दिल्ली में तय होगा- दोनों उम्मीदवार लड़ेंगे या एक


जयपुर. गुजरात कांग्रेस विधायकों की दिन भर चली बैठक के बाद कुछ विधायक और नेता दिल्ली रवाना हो गए हैं। दिल्ली रवाना हाेने से पहले उन्होंने जयपुर एयरपोर्ट पर बताया कि वह अपनी तैयारियों की रिपोर्ट सोनिया गांधी को देंगे। इसके बाद वह ही तय करेंगी कि गुजरात राज्यसभा चुनाव में पार्टी के दो प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे या एक का नाम वापस कराया जाएगा। कल (मंगलवार) नाम वापसी की आखिरी तारीख है।


मंगलवार सुबह तक गुजरात कांग्रेस के कुल 67 विधायक जयपुर के शिव विलास होटल पहुंच चुके हैं। गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा, राज्यसभा उम्मीदवार शक्ति सिंह गौहिल और भरत सिंह सोलंकी समेत 9 बड़े नेता भी जयपुर पहुंचे हैं। सभी को शिव विलास होटल में ठहराया गया है। मंगलवार सुबह रिजॉर्ट में ही कांग्रेस के विधायकों की बैठक हुई, जिसमें ऑब्जर्वर बीके हरीप्रसाद और रजनी ताई पटेल ने रायशुमारी की। बैठक के दौरान दोनों राज्यसभा उम्मीदवार भी मौजूद रहे। बैठक में दोनों उम्मीदवारों को पूरे दमखम से चुनाव लड़ाने की बात कही। गुजरात से आए विधायक बलदेव ठाकोर और विधायक सीजे चावड़ा समेत चार लोग अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। कहा जा रहा है कि सीजे चावड़ा के आंख में इंफेक्शन है।


सोनिया को रिपोर्ट देंगे ऑब्जर्वर: चावड़ा


गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने दावा किया- "एनसीपी और बीटीपी के नेताओं के साथ बात हुई है। भाजपा के नाराज एमएलए भी हमारे संपर्क में हैं।" उन सभी बातों पर डीटेल से चर्चा हुई, जिसके बाद रिजॉल्यूशन पास किया है कि आने वाले चुनाव में जो फैसला लेना होगा, उसके लिए सोनिया गांधी अंतिम निर्णय लेंगी। हमारे ऑब्जर्वर सोनिया गांधी को रिपोर्ट देंगे।


सचिन पायलट मिलने पहुंचे


राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट मंगलवार शाम 4.30 बजे विधायकों से मिलने रिजॉर्ट पहुंचे। इससे पहले दोपहर में एक मेडिकल टीम भी शिव विलास होटल पहुंची, जिसमें एक डॉक्टर भी थे। एक एंबुलेंस भी होटल में देखी गई। पायलट मध्य प्रदेश की राजनीति और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बात करने से बचते नजर आए।


पीकर ने 5 विधायकों के इस्तीफे मंजूर किए, इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से सस्पेंड किया
गुजरात कांग्रेस के 5 विधायकों प्रवीण मारू, मंगल गावित, सोमाभाई पटेल, जेवी काकड़िया और प्रद्युम्न जडेजा ने रविवार को इस्तीफा दिया था। इनके इस्तीफे विधानसभा स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने सोमवार को मंजूर कर लिए। इसके बाद कांग्रेस ने इन नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया था। 


कांग्रेस के 5 विधायकों के इस्तीफे मंजूर होने के बाद स्थिति



  • गुजरात विधानसभा में सीटें = 180

  • 5 विधायकों के इस्तीफे के बाद बची सीटें = 175

  • भाजपा+ (भाजपा 103+ 1 राकांपा + 2 भारतीय ट्रायबल पार्टी) = 106

  • कांग्रेस+ (कांग्रेस 68+1 जिग्नेश मेवाणी) = 69

  • गुजरात में राज्यसभा की कितनी सीटों पर चुनाव = 4

  • गुजरात में राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए जरूरी = 36