नई दिल्ली
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने को लेकर वेस्टर्न रेलवे की तरफ से एक शानदार पहल की गई है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह यात्रा के दौरान अपने लिए कंबल घर से लेकर आएं। वेस्टर्न रेलवे के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि एसी कोच में मिलने वाली कंबल की रोजाना सफाई नहीं होती है।
ट्रेन में नहीं मिलेगी कंबल
ऐसे में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने ले लिए यह फैसला लिया गया है कि यात्रियों को रेलवे की तरफ से कंबल नहीं दी जाएगी। वे अपने लिए कंबल घर से लेकर आएंगे। हालांकि मजबूरी के लिए बेडशीट उपलब्ध होगी।
अब तक 96 मरीज
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस बहुत तेजी से पैर पसार रहा है। अब तक इसके 96 मरीज पाए जा चुके हैं और दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि 10 लोग इससे ठीक भी हुए हैं। भारत ने शनिवार को इसे आपदा घोषित किया है। एहतियात के तौर पर कई राज्यों ने स्कूल, कॉलेजों को बंद कर दिया है।
13 राज्यों में फैला कोरोना
कोरोना अब तक देश के 13 राज्यों में फैल चुका है। कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से आए हैं। यहां 26 लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं। दूसरे नंबर पर 19 मामलों के साथ केरल है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार शाम को ऐलान किया कि राज्य में सभी शॉपिंग मॉल 31 मार्च तक बंद रहेंगे। इससे पहले वहां स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल और जिम भी 31 मार्च तक के लिए बंद किए हैं।
4 लाख रुपये मुआवजा
कोरोना का खौफ इतनी तेजी से फैल रहा है कि सरकार ने इसके लिए मुआवजे की घोषणा की है। केंद्र सरकार ने शनिवार को ऐलान किया कि कोरोना से मरने वालों या उनकी देखभाल करने वालों की मौत पर सरकार मदद के तौर पर 4-4 लाख रुपये देगी।