सीकर / 2 बसों की टक्कर में 1 महिला की मौत, 13 घायल; खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहा था परिवार


सीकर. लक्ष्मणगढ़ के पास मंगलवार सुबह 2 बसों में टक्कर होने से एक महिला की मौत हो गई। 13 लोग घायल हो गए। सभी को जिले के एसके अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे में एक महिला के पैर कट गए थे, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, 13 में से 9 लोगों को जयपुर रैफर कर दिया गया है। 


पंजाब के अबहोर से खाटू श्याम के दर्शन करने एक बस आ रही थी। इसमें सवार यात्री एक ही परिवार के थे। रास्ते में लक्ष्ममणगढ़ के पास एनएच 52 पर एक निजी बस जो लुधियाना से जयपुर जा रही थी। सवारी उतारने के लिए साइड में खड़ी थी। इस दौरान पंजाब से आ रही बस अनियंत्रित होकर निजी बस से टकरा गई। हादसे में दोनों बसों के करीब 14 लोग घायल हो गए। जिसमें से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।


बताया जा रहा है कि देर रात बस अबहोर से निकली थी। सुबह रतनगढ़ के पास यात्रियों ने रुककर चाय पानी पिया था। जिसके थोड़ी देर बाद ही हादसा हो गया। हादसे के बाद लोग वापस लौट गए।