सीकर में जनता कर्फ्यू / झुंझुनू पहले से लॉकडाउन, ट्रेन और बस बंद; घर के अंदर ही रहे लोग


सीकर. रविवार को प्रदेश के साथ सीकर में भी जनता कर्फ्यू रहा। सुबह-सुबह घर से बाहर निकलने वाले लोग भी सड़कों पर नहीं दिखे। वहीं झुंझुनू में कोरोना पॉजिटिव के 3 केस आने के बाद शहर के लॉकडाउन कर दिया गया है। वहीं जहां ये लोग मिले वहां एक किलोमीटर के क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं करीब 192 लोग निगरानी में रखे गए हैं। जिसमें से 166 होम आइसोलेशन में हैं।


सीकर के बाजारों में भी सुबह किसी तरह की चहल-पहल नहीं दिखी। ट्रेने भी बंद रही। लोग घरों से बाहर नहीं निकलें। बाहर से आने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। आमजन भी अपने सोशल साइट्स, वॉट्सअप डीपी व स्टेटस, फेसबुक स्टोरी, ट्विटर पर लॉकडाउन हड़ताल को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं। वहीं सीकर की पिपराली रोड पर सबसे ज्यादा कोचिंग है। हर दिन 30 हजार बच्चे पढ़ने आते हैं। दिनभर भीड़ होती है। आज एक भी व्यक्ति नहीं दिख।


कलेक्टर ने आमजन से मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, चर्च, किले, पार्क, मेले, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थलों पर एकत्रित नहीं होने की अपील की गई है। एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला ने पुलिस कार्मिकों के सभी प्रकार के अवकाश निरस्त कर दिए है। साथ ही प्रत्येक पुलिसकर्मी के पास विदेश से आने वाले नागरिकों की जानकारी रखने के निर्देश दिए है। थाने में शिकायत ड्रॉपबाॅक्स में ली जाएगी। सीएमएचओ डॉ.अजय चौधरी ने समस्त चिकित्साकर्मियों को मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए। सरकारी व निजी चिकित्सकों के सभी प्रकार के अवकाश निरस्त कर दिए गए है। गैर जरूरी लोगों के अस्पतालों में नहीं आने की अपील है।


Popular posts
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती 17 साल के लड़के की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इसके संपर्क में आए 5 लोगों के सैंपल लिए
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image