जोधपुर. बाड़मेर ग्रामीण पुलिस थाने के बाहर शुक्रवार सुबह मादक पदार्थ से भरी तस्करों की गाड़ी सेना के ट्रक से टकरा गई। ट्रक की टक्कर के बाद तस्करों की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। चंद कदम दूर स्थित थाने से पुलिस को आने में काफी समय लग गया, तब तक तस्कर क्षतिग्रस्त गाड़ी में भरे डोडा पोस्त को अन्य वाहन में डालकर वहां से भाग निकले। आज सुबह तस्करों की डोडा पोस्त से भरी एक गाड़ी तेज रफ्तार से बाड़मेर ग्रामीण पुलिस थाने के सामने से गुजर रही थी। पुलिस थाने के निकट तस्करों ने अपने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी। तेज रफ्तार के कारण चालक उस पर से नियंत्रण खो बैठा और उनका वाहन सामने से आ रहे सेना के ट्रक से जा टकराया। जोरदार धमाके के साथ हुई टक्कर के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई, लेकिन थाना निकट होने के बावजूद पुलिस बाहर नहीं निकली। टक्कर लगने के कारण चोटिल हुए तस्करों ने अपनी चोट की परवाह किए बगैर गाड़ी में भरे डोडा पोस्त को एक अन्य वाहन में लाद दिया और वहां से भाग निकले। तस्करों के भागने के पस्चात पुलिस मौके पर पहुंची और तस्करों के क्षतिग्रस्त वाहन को वहां से हटवा कर रास्ता खुलवाया।
सेना के ट्रक से भिड़ी तस्करों की कार, दूसरे वाहन में डोडा पोस्त शिफ्ट कर भाग निकले तस्कर