ताली बजाने से कोरोना वायरस से निपटने में नहीं मिलेगी मदद, तुरंत आर्थिक पैकेज का ऐलान करे सरकार: राहुल गांधी


नई दिल्ली
कोरोना वायरस से निपटने में मदद करने वाले लोगों के सम्मान में रविवार शाम को 5 बजे लोगों से अपने-अपने घरों में ताली बजाने के पीएम मोदी की अपील पर राहुल गांधी ने कटाक्ष किया है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर लिखा कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले लोगों को ताली बजाने से मदद नहीं मिलेगी, सरकार को आर्थिक पैकज का ऐलान करना चाहिए। दरअसल पीएम मोदी ने लोगों से रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन शाम 5 बजे अपने-अपने घरों में ताली या थाली बजाकर कोरोना से निपटने में मदद कर रहे लोगों का सम्मान करने की अपील की है।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट किया, 'कोरोना वायरस हमारी नाजुक अर्थव्यवस्था पर एक कड़ा प्रहार है। छोटे, मध्यम व्यवसायी और दिहाड़ी मजदूर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ताली बजाने से उन्हें मदद नहीं मिलेगी। आज नकद मदद, टैक्स ब्रेक और कर्ज अदायगी पर रोक जैसे एक बड़े आर्थिक पैकेज की जरूरत है। तुरतं कदम उठाए!' 


कांग्रेस के एक और नेता और तिरुवनंतपुर से सांसद शशि थरूर ने भी भारत में पर्याप्त मात्रा में कोरोना की जांच नहीं होने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत रोजाना 10,000 टेस्ट करने की अपनी मौजूदा क्षमताओं का सिर्फ 10 प्रतिशत ही इस्तेमाल कर पा रहा है। जिन देशों ने सिर्फ आइसोलेशन पर भरोसा किया (यूरोप/अमेरिका) और जिन देशों ने आक्रामकत ढंग से अपनी आबादी की जांच की (दक्षिण कोरिया/ताइवान) उन देशों के नतीजों में फर्क बहुत साफ है। हमें टेस्ट करना ही चाहिए!' 


राहुल गांधी इससे पहले भी मोदी सरकार पर कोरोना वायरस को गंभीरता से न लेने का आरोप लगा चुके हैं। 18 मार्च को एक ट्वीट में उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए तत्काल आक्रामक कदम उठाने की मांग की थी। उन्होंने लिखा था कि भारत निर्याणक कार्रवाई करने की सरकार की अक्षमता की बहुत ही भारी कीमत चुकाने जा रहा है।


Popular posts
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती 17 साल के लड़के की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इसके संपर्क में आए 5 लोगों के सैंपल लिए
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image