10 हजार रिश्वत लेते एएसआई गिरफ्तार, बाइक छोड़ने और मुकदमा दर्ज नहीं करने के बदले मांग रकम


झुंझुनू. जिले के चिड़ावा क्षेत्र के सुल्ताना थाना में कार्यरत एएसआई मक्खन लाल को 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। एसआई द्वारा गत दिनों जब्त की गई बाइक को छोड़ने और मुकदमा दर्ज नहीं करने के मामले में रिश्वत की मांग की गई थी। जिसे रिश्वत लेते एसीबी ने ट्रैप किया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। साथ ही राशि भी बरामद कर ली गई है।


पुलिस के अनुसार, परिवादी विक्रम ने एसीबी को सूचना दी कि वो 12 अप्रैल को पांच-सात व्यक्तियों के साथ ताशपत्ती खेल रहा था। इस दौरान सुल्ताना इंचार्ज एएसआई जाप्ते के साथ मौके पर आए और हमें पकड़े लगे। पुलिस को देख परिवादी मौके से भाग गया। वहीं पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार कर परिवादी की बाइक भी मौके से जप्त कर थाने ले गई। परिवादी ने अपने चाचा के बेटे को पूरा मामला बताया तो वो बात करने थाने पहुंचा। जहां एएसआई द्वारा बाइक छोड़ने और मुकदमा दर्ज नहीं करने के लिए 25 हजार की रिश्वत की मांग की गई।


मामले की जानकारी मिलने पर एसीबी द्वारा 14 अप्रैल को मामले का सत्यापन करवाया गया। जिसमें आरोपी द्वारा 10 हजारा रिश्वत ली गई। जिसके बाद आज रिश्वत की दूसरी किश्त 10 हजार लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।