मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक बस सारथी को 5000 रू0 अन्तरिम सहायता का निर्णय


जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेषक नवीन जैन द्वारा कोविड-19 संक्रमण की महामारीे के मुष्किल समय में माननीय मुख्यमंत्री के निर्देषानुसार राज्य के अल्पवेतन भोगी व संविदा कर्मचारी को वेतन या अन्तरिम सहायता देने के निर्देषो की पालना में राजस्थान रोडवेज मे बस सारथियो द्वारा मार्च माह में किये गये कार्य के फलस्वरूप 5000 रू0 प्रति बस सारथी को पारिश्रमिक के रूप में अन्तरिम सहायता देने के आदेष जारी किये गयें। 


राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण की महामारीे के मुष्किल समय में माननीय मुख्यमंत्री के निर्देषानुसार राज्य के अल्पवेतन भोगी व संविदा कर्मचारी को वेतन या अन्तरिम सहायता देने के निर्देषो की पालना में बस सारथियों की परेषानी को देखते हुये रोडवेज में कार्यरत बस सारथियों को मार्च माह 2020 में किये गये कार्य के फलस्वरूप 5000/-रू0 प्रति बस सारथी पारिश्रमिक के रूप में अन्तरिम सहायता दिये जाने का निर्णय लिया गया है। 


मुख्यालय से जारी आदेषानुसार सभी मुख्य प्रबन्धको को निर्देषित किया गया है कि माह मार्च, 2020में आगार के अधीन नियमित रूप से कार्य सम्पादित करने वाले बस सारथियों को प्रति दस सारथी 5000/-रू0 अन्तरिम सहायता के रूप में पारिश्रमिक दिया जाना सुनिष्चित करें। यदि माह मार्च, 2020 के आय लक्ष्य में संषोधित के पष्चात् बस सारथी द्वारा अर्जित आय लक्ष्य की तुलना में कम रहती है तो उक्त राषि का समायोजन आगामी माहो में किया जावें। 


यहा ये उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोडवेज द्वारा कर्मचारियों व अधिकारियों को वेतन, सेवानिवृत कर्मचारियों व अधिकारियो को पैंषन एवं अप्रेन्टीस तथा संविदा पर कार्यरत सभी कर्मचारियों को उनके पारिश्रमिक का भुगतान किया जा चुका है। 


Popular posts
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image
भारत-चीन में हुई लेफ्टिनेंट जनरल लेवल बातचीत
Image
राजस्थान में कोरोना की रफ्तार / पहले 78 दिनों में आए 5 हजार केस, अब 20 दिन में ही 10 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
Image
नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, पानी से बाहर निकालने से लेकर मोर्चरी में बर्फ लगाकर रखने तक का कार्य पुलिस ने ही किया
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image