अजमेर में उपद्रव / हॉस्पिटल के क्वारैंटाइन सेंटर का दरवाजा तोड़कर भागे चार कोरोना संदिग्ध


अजमेर. यहां जेएलएन अस्पताल के क्वारैंटाइन सेंटर में रखे गए चार लोग गुरुवार को वार्ड का दरवाजा तोड़कर भाग गए। इनके पीछे वहां के 20 अन्य भी गलियारे में आ गए। हॉस्पिटल स्टॉफ ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सभी संदिग्धों को पकड़कर दूसरे वार्ड में पहुंचाया। हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने समझाया कि हंगामा मत कीजिए, रिपोर्ट में अगर निगेटिव आएगा तो सभी को घर भेज दिया जाएगा। इसके बाद क्वारैंटाइन किए लोगों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया।


डॉक्टरों ने बताया कि क्वारैंटाइन किए गए लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी रिपोर्ट नहीं आई है। वहीं, हॉस्पिटल स्टाफ के मुताबिक, क्वारैंटाइन सेंटर में रखे गए लोग लोगों में कुछ युवक लगातार हंगामा कर रहे हैं। सभी व्यवस्थाएं की गई थी, इसके बावजूद वह दरवाजा तोड़कर बाहर निकल आए। अजमेर में गुरुवार को एक नया केस आया है। चिंता की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में शहर में 80 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। यह सभी शहर के मुस्लिम मोची मोहल्ले के रहने वाले हैं। यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 104 पहुंच गया है। इसके अलावा, इस मुहल्ले के 3620 सैंपलों की जांच अब तक की जा चुकी है। 


136 की रिपोर्ट आना बाकी है, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगाई गई


अजमेर में अभी 136 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। स्वास्थ्य विभाग इस इलाके में लगातार घर-घर सर्वे कर रहा है। जिनमें भी लक्षण नजर आ रहे हैं या जो पॉजिटिव मिल चुके लोगों के संपर्क में आए हैं उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है। विभाग ने लोगों से अपील की है यदि किसी को बुखार, खांसी या कोई दूसरी बीमारी हो तो वह आगे आकर जांच करवाएं। प्रशासन ने इलाके में संक्रमण को रोकने के लिए विशेषज्ञ डाॅक्टराें की एक टीम लगाई है।


राेडवेज बसों से हॉस्पिटल के क्वारैंटाइन सेंटर तक पहुंचाया


शहर के मुस्लिम मोची मोहल्ले में लगतार केस आने के बाद बुधवार को प्रशासन ने रोडवेज की बसों से हॉस्पिटल के क्वारैंटाइन सेंटर तक पहुंचाया।