अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति ने फेरीवालों व सफाईकर्मियों को मास्क व सेनेटाइजर बांटे


जयपुर। गर्मी की कड़कड़ाती धूप में रहकर शहर के विभिन्न इलाकों में सब्जी व फल बेचकर अपना कर्तव्य निभा रहे फेरीवालों को निशुल्क मास्क, ग्लव्स व सेनेटाइजर बांटे गए। अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस से सब्जी व फल विक्रेताओं की सुरक्षा के लिए लायंस क्लब विद्याधर नगर के सहयोग से फेरीवालों को मास्क, ग्लव्स, हेड कैप व सेनेटाइजर आदि निशुल्क बांटे गए। साथ ही उन्होंने अपने सहयोगी जय प्रकाश गुप्ता के साथ मिलकर चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल के सफाई कर्मियों को भी मास्क, ग्लव्स व सेनेटाइजर बांटे। पवन ने बताया कि ऐसा करके सभी फल-सब्जी विक्रेताओं और खरीददारों को कोरोना वायरस से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया जा सकता है।