बारां में कोरोना का पहला मामला / 13 साल की बच्ची पॉजिटिव मिली ; पहली रिपोर्ट में आई थी निगेटिव, रिपीट टेस्ट में मिली संक्रमित


बारां. शहर में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला सामने आया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती बारां के भंवरगढ़ की रहने वाली 13 वर्षीय बालिका कोरोना पॉजिटिव मिली है। जो करीब पांच दिन पहले से कोटा में भर्ती थी। विभाग की ओर से संबंधित क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे ओर स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। 


सीएमएचओ सम्पतराज नागर ने बताया कि बच्ची कुछ दिन पहले नाना के निधन पर मध्यप्रदेश के बड़ोदा में परिवार के साथ गई थी। वहां से 25 अप्रैल को सुबह वापस लौटी थी। विभाग ने उसे शाम को नाहरगढ़ क्वारैंटाइन सेंटर पर भर्ती किया। डाइबिटीज और तबीयत खराब होने पर बारां रेफर किया। जहां रात करीब 11 बजे कोटा रेफर कर दिया। वहां भर्ती करने पर उसका कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया, जिसकी रिपोर्ट 26 अप्रैल को निगेटिव आई। 29 अप्रैल को रिपीट सैम्पल जांच में कोरोना पॉजिटिव आई। विभाग की ओर से क्षेत्र में स्क्रीनिंग ओर सर्वे शुरू कर दिया है।


रैंडम सैंपलिंग शुरू हुई


राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में रैंडम सैंपलिग शुरू की गई है। इसमें बारां सहित चार अन्य गांव से 250 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। इसके तहत बुधवार को बारां और अंता के नियाना गांव से कुल 87 सैंपल लिए गए हैं। मंगलवार को बामला गांव से भी 21 सैंपल लिए गए हैं।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image