यह तस्वीर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला की है। यहां लॉकडाउन के बीच गड्डी समुदाय के लोगों को विशेष पास दिए गए हैं। गड्डी हरे चारे की तलाश में अपनी मवेशियों को सालभर एक जगह से दूसरी जगह ले जाते हैं।
नई दिल्ली
वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1553 नए केस सामने आए हैं। वहीं कोरोना के संक्रमण से 36 लोगों की मौत भी हुई है। जिसके बाद भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 17265 हो गई है।
देश के 59 जिले कोरोना मुक्त
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 59 जिले कोरोना से मुक्त हो गए हैं। इन जिलों में पिछले 14 दिनों से कोरोना का कोई केस नहीं आया है। वहीं पुदुचेरी में माहे, कर्नाटक में कोडागु और उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल में पिछले 28 दिनों में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
गृह मंत्रालय रख रहा लॉकडाउन पर नजर
केंद्रीय गृह मंत्रालय पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। मंत्रालय में बने कंट्रोल रूम से लॉकडाउन का उल्लंघन होने पर संबंधित राज्य को दिशा निर्देश जारी किया जा रहा है। राज्यों से अपील की गई है कि वे आपदा प्रबंधन कानून के दिशा निर्देशों का पालन करें।
केरल में लॉकडाउन में मिली छूट पर केंद्र सख्त
गृह मंत्रालय ने कहा है कि केरल सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान दी गई छूट आपदा अधिनियम 2005 के तहत जारी नियमों का उल्लंघन है। राज्य सरकार से अपील की गई है कि वे उन गतिविधियों की इजाजत न दें जिनकी मंजूरी गृह मंत्रालय नहीं दी गई है।
केंद्र की आपत्ति के बाद केरल का यू-टर्न
कोरोना वायरस लॉकडाउन के दिशानिर्देशों में ज्यादा ढील देने पर केंद्र सरकार की कड़ी आपत्ति के बाद केरल सरकार ने सोमवार को शहरों में बसों और दोपहिया वाहन के संचालन और रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया। सूत्रों ने बताया कि यह फैसला राज्य के मुख्य सचिव टॉम जोस के साथ सोमवार सुबह मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बैठक में लिया गया। बैठक के बाद प्रतिबंधों पर एक औपचारिक आदेश आज ही जारी किया गया। जिसमें लिखा है कि लॉकडाउन के दौरान बसों और दोपहिया वाहनों के संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी और रेस्तरां भी बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने अपने आदेश में कहा कि केवल पार्सल सेवा की अनुमति दी जाएगी और बार्बर शॉप भी नहीं खुलेगा।
गोवा के बाद अब मणिपुर भी कोरोना मुक्त हुआ
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मणिपुर अब कोरोना मुक्त है। यहां दो मरीज थे, दोनों पूरी तरह ठीक हो गए हैं। राज्य में संक्रमण के कोई नए मामले सामने नहीं आए हैं। रविवार को गोवा भी कोराना मुक्त हुआ था। यहां भर्ती सभी 7 मरीजों की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गई।