भाई के हाथ मजबूत करने गहलोत की बहन ने की पहल, मुख्यमंत्री सहायता कोष में 2.11 लाख रुपए का चेक सौंपा


 जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए चेक सौंपती मुख्यमंत्री की बहन विमला कंवर।


जोधपुर. प्रदेश को कोरोना महामारी से बचाने में जुटे प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथ मजबूत करने में प्रदेश के अन्य दानदाताओं के समान उनकी बुजुर्ग बहन 82 वर्षीय विमला कंवर ने भी पहल की है। गहलोत की बहन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच मुख्यमंत्री सहायता कोष में 2.11 लाख रुपए का चेक जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को सौंपा। इस दौरान उनके पुत्र जसवंत कच्छवाह भी साथ में थे।


विमला कंवर का अशोक गहलोत के प्रति बहुत स्नेह है। अपनी जोधपुर यात्रा के दौरान अमूमन गहलोत अपनी बहन से मिले बगैर वापस जाते नहीं है। दोनों के बीच बहुत प्रगाढ़ रिश्ता है। सोमवार को अपने पति की पुण्यतिथि पर विमला कंवर बेटे जसवंत के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची। उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार ने अपने सारे संसाधन झोंक रखे हैं। प्रदेश में लॉकडाउन के कारण काम धंधे बंद पड़े हैं। ऐसे में प्रदेश के अन्य दानदाताओं के समान उन्होंने भी इस यज्ञ में अपनी आहुति देने का फैसला किया और 2.11 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए भेंट किया है।


उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि यह छोटा सा योगदान है, लेकिन सभी के सामूहिक प्रयास से ही कोरोना को मात दी जा सकती है। उन्होंने विश्वास जताया कि गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान के लोग कोरोना को मात देकर एक बार फिर सामान्य जीवन जीने की ओर अग्रसर होंगे।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image