भैसावता कला के दिनेश सारण द्वारा गांवो में हुआ सैनिटाइजर का छिड़काव


झुन्झुनू,सिंघाना देश प्रदेश पर मंडरा रहे कोरोनावायरस की रोकथाम हेतु सूरजगढ़ विधानसभा वार्ड नंबर 24 से  के कर्मठ कार्यकर्ता दिनेश सारण फौजी द्वारा लगातार चार दिन से रायपुर जाटान, सिलारपुरी, हिरवा, डांगीयो की ढाणी, सैदपुर,शाहपुर जयसिंहसर, सालम का बास व अन्य ढाणियों में में सैनिटाइजेशन करवाया गया, कोरोनावायरस सेकंड स्टेज पर पहुंच चुका है इसी को देखते हुए टीम द्वारा गांव से सैनिटाइजर अभियान की शुरुआत की गई।गाँव मे  किया जा चुका है और अभी भी जारी है दिनेश सारण फौजी ने सभी से  अपील करते हुए कहा कि अफवाहों  का विश्वास ना करें अपने घर पर बड़े बुजुर्गों के साथ समय बिताएं आपके आसपास कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए,इस वैश्विक महामारी से लड़ने वाले सभी डॉक्टरों,मीडियाकर्मियों व जांबाज पुलिसकर्मियों का सम्मान कर हौसला बढ़ाया