भरतपुर में कोरोना - गांव पथैना में छठे दिन भी कर्फ्यू जारी, कोरोना संक्रमित महिला के 21 परिजनों सहित 45 की जांच रिपोर्ट का इंतजार


वाहन की आवाज आने पर घर से बाहर की ओर देखता एक युवक। 
भुसावर. (अशोक भारती)। भुसावर तहसील के गांव पथैना में सोमवार को छठे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा। पुलिस-प्रशासन और चिकित्सा विभाग के वाहनों के आने से ही गांव में पसरा सन्नाटा टूटता है। कोरोना से जिले में पहली मौत उपखण्ड के गांव पथैना में 20 अप्रैल को हुई थी।


इससे पहले भुसावर तहसील में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं था। गांव पथेंना में उसी दिन से जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने कर्फ्यू लगा दिया था। जिसकी पालना पुलिस और प्रशासन सख्ती के साथ करा रहा है। चिकित्सा विभाग के वारियर्स पूरी सतर्कता बरत रहे हैं।


सोमवार को कर्फ्यू का छठवां दिन था। महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही गांव में  सन्नाटा पसरा है। पुलिस, प्रशासन के वाहन इस कर्फ्यू के सन्नाटे को चीरते है। वाहनों की आवाज सुनकर ग्रामीण किसी अनहोनी के डर से दरवाजा खोलकर बाहर देखते हैं।


राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय पथेना चिकित्सा अधिकारी एवम राउमावि में बने आइसोलेसन सेंटर प्रभारी चिकित्सक डॉ मुकेश मीना ने बताया मृतक महिला के सम्पर्क में आए 17 लोगों को राउमा स्कूल में और एक को बाछरेन सेंटर पर क्वारैंटाइन किया गया है। महिला के परिवारीजनों सहित उसके संस्कार में शामिल हुए 27 लोगों को जांच के लिए भरतपुर भेजा था जिन्हें भरतपुर के जिला अस्पताल में रखा है। इन सभी की जांच के लिए सैम्पल ले लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट का इंतजार है। इसके साथ तीन दर्जन लोगों को भी होम क्वारैंटाइन किया गया है।