ब्राजील के वैज्ञानिकों ने अब ट्रंप की इस 'गेमचेंजर' मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के इस्‍तेमाल पर रोक लगाई


ब्रासीलिया
कोरोना वायरस से जंग में दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) और क्‍लोरोक्विन दवा से ब्राजील में मायूसी हाथ लगी है। ब्राजील के वैज्ञानिकों ने अब डोनाल्‍ड ट्रंप की इस 'गेमचेंजर' मलेरिया की दवा के इस्‍तेमाल पर रोक लगा दी है। उन्‍होंने बताया कि जिन मरीजों को प्रयोग के तौर पर यह दवा दी गई, उनमें से एक चौथाई को हार्ट की दिक्‍कत आ गई।
इससे पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने क्‍लोरोक्विन और उसके अपेक्षाकृत नए संस्‍करण हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को कोरोना वायरस से जंग में गेमचेंजर दवा बताया था। ब्राजील के राष्‍ट्रपति ने इस दवा को संजीवनी बूटी की संज्ञा देते हुए पीएम मोदी की हनुमान से तुलना की थी। इससे पहले शुरुआती परिक्षणों में सामने आया था कि यह दवा कोरोना वायरस को कोशिकाओं में पहुंचने से रोकने में कारगर है।


दवा के पहले से ही गंभीर साइड इफेक्‍ट
हालांकि इस दवा के पहले से ही गंभीर साइड इफेक्‍ट हैं और यह हार्ट बीट में बाधा डालती है जिससे आदमी की अचानक मौत हो जाती है। ब्राजील के मनाउस शहर में 440 गंभीर रूप से कोरोना से बीमार लोगों को क्‍लोरोक्विन की दो खुराक दी गई लेकिन शोधकर्ताओं ने बताया कि केवल 81 लोग ही इस दवा को देने के बाद ठीक हुए। जिन लोगों को क्‍लोरोक्विन की 600 मिलीग्राम की दवा दिन में दो बार 10 दिनों तक दी गई उन्‍हें उनके हार्ट के काम करने में दिक्‍कत आई।


शोध से पता चला कि इन लोगों के समूह में दवा देने के बाद ज्‍यादा मौतें हुईं। इस तथ्‍य के सामने आने के बाद ब्राजील के शोधकर्ताओं ने दवा देना बंद कर दिया। एक अन्‍य समूह को क्‍लोरोक्विन दवा की 450 मिलीग्राम की खुराक पहले दिन एक दिन में दो बार दी गई। इसके बाद चार दिनों तक दिन में एक बार यह दवा दी गई। शोध में केवल एक मरीज के गले के स्‍वाब से वायरस के संकेत नहीं मिले। इस शोध में शामिल लोगों को दो एंटी बायोटिक ceftriaxone और azithromycin भी दी गई थी। 


Popular posts
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image
भारत-चीन में हुई लेफ्टिनेंट जनरल लेवल बातचीत
Image
राजस्थान में कोरोना की रफ्तार / पहले 78 दिनों में आए 5 हजार केस, अब 20 दिन में ही 10 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
Image
नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, पानी से बाहर निकालने से लेकर मोर्चरी में बर्फ लगाकर रखने तक का कार्य पुलिस ने ही किया
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image