देश में अब तक 503 मौतें / आज 12 की जान गई: पंजाब में एसीपी की कोरोना से मौत, सब्जी मंडी में तैनाती के दौरान हो गए थे संक्रमित, गुजरात में 7 लोगों ने दम तोड़ा


नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण से देश में मौतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। शनिवार को अब तक 12 मौतें हुई हैं। पंजाब में एक आईपीएस अफसर ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक लुधियाना में तैनात असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस अनिल कोहली कुछ दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सब्जी मंडी में ड्यूटी करते वक्त वह संक्रमित हो गए थे। उधर, गुजरात में 7, राजस्थान में दो, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा। इसके साथ मरने वालों का आंकड़ा 503 हो गया है। शुक्रवार को देश में 30 मरीजों की जान गई थी।


शनिवार को हुईं मौतें 


गुजरात: स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार को 7 मौतें हुईं। इनमें अहमदाबाद में पांच, वडोदरा और सूरत में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा। 


आंध्रप्रदेश: राज्य के कृष्णा जिले में शनिवार को एक संक्रमित की मौत हो गई।


राजस्थान: राजस्थान के जयुपर में संक्रमण से शुक्रवार देर रात 76 साल का बुजुर्ग और 46 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा। दोनों जयपुर के रामगंज इलाके के रहने वाले थे। बुजुर्ग को किडनी समेत कई बीमारियां थीं। वहीं 47 साल के युवक को डायबिटीज की शिकायत थी। इसे मिलाकर राज्य में अब तक संक्रमण से 19 लोगों की जान जा चुकी है।  


महाराष्ट्र: औरंगाबाद शहर में आज 65 साल की महिला की मौत हो गई। जिले में यह तीसरी मौत है। तीन दिन पहले इसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।