दिल टूट गया', ऋषि कपूर की मौत पर रजनीकांत ने यूं बयां किया दर्द


गुरुवार को बॉलिवुड के जानेमाने अभिनेता ऋषि कपूर कैंसर से अपनी जंग हार गए। 67 साल की उम्र में ऋषि कपूर का मुंबई में निधन हो गया। वह कई साल से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। उनका न्यू यॉर्क से इलाज चल रहा था। उनकी मौत की जानकारी अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी। इस खबर के आने के बाद पूरा फिल्मी जगत गहरे शोक में है।


अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, अभिनव सिंहा सभी बड़े स्टार्स ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सुपरस्टार रजनीकांत ने भी ट्वीट कर ऋषि कपूर को याद करते हुए एक ट्वीट किया। रजनीकांत ने अपने ट्वीट में लिखा, 'दिल टूट गया। रेस्ट इन पीस मेरे सबसे प्यारे दोस्त।'


रजनीकांत ने ऋषि कपूर के साथ दोस्ती-दुश्मनी फिल्म में काम किया था। वह सोशल मीडिया सबसे ऐक्टिव रहने वाले स्टार्स में शामिल थे। हालांकि इस महीने की शुरुआत से ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर भी ऐक्टिव नहीं थे। बीते दो दिन बॉलिवुड के लिए किसी गहरे सदमे से कम नहीं हैं। एक दिन पहले बुधवार को ही इरफान खान का निधन हुआ और एक दिन बाद ही ऋषि कपूर का। ऋषि कपूर और इरफान खान ने भी डी-डे फिल्म में एक साथ काम किया था।
फिल्म दोस्ती-दुश्मनी


अपने फिल्मी करियर में ऋषि कपूर ने कई सुपरहिट फिल्में दीं। इनमें बॉबी, दीवाना, नगीना, कर्ज, प्रेम रोग जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। उनकी फिल्मों के गाने आज भी लोगों की जुबां पर हैं। फिर चाहे 'सोचेंगे तुम्हें प्यार करें कि नहीं' हो या फिर 'इक हसीना थी, इक दीवाना था'। 


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image