जयपुर. (उदय चौधरी)। कोरोना के कारण पूरा देश लॉकडाउन में है। जयपुर के परकोटे में कर्फ्यू लगा हुआ है। ऐसे में दो युवक बुधवार को दिल्ली से बाइक से जयपुर पहुंच गए। यहां आकर वे नाकाबंदी तोड़ते हुए परकोटे में घुस गए। नाकाबंदी तोड़ते ही पुलिस ने उनका पीछा शुरू कर दिया।
पुलिस ने करीब 20 मिनट पीछा करके त्रिपोलिया बाजार में दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम दिल्ली के राजापार्क निवासी राजा और विशाल यादव बताया। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद दोनों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और राजस्थान एपिडेमिक डिजीज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों युवकों की चिकित्सा टीम से स्क्रिनिंग करवाने के बाद क्वॉरेंटाइन सेन्टर भिजवाया गया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में स्पष्ट होगा कि वे यहां क्यों आए।