जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से निपटने वाली मेडिकल व अन्य टीम पर हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। इस बीच केंद्र सरकार द्वारा इन कोरोना वारियर्स की सुरक्षा प्रदान करने के लिए कड़े सजा के प्रावधान किए गए है। इसके बाद राजस्थान में भी डॉक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टॉफ, आशा सहयोगिनी एवं कोविड- 19 से लड़ने वाले अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को सभी तरह की सुरक्षा-व्यवस्था उपलब्ध कराने एवं 24x7 उनकी शिकायतें सुनने के लिए एक हेल्पलाइन स्थापित की जाएगी।
इसके लिए सीनियर आईपीएस व आईजी (क्राइम) विशाल बंसल को प्रदेश का नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इस संबंध में डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) एमएल लाठर ने गुरुवार को आदेश जारी किए है। इसके अंतर्गत अगले एक से दो दिनों में सभी जिलों में भी आरपीएस स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। इसके लिये पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को सभी रेंज आईजी व एसपी एव कमिश्नरेट जयपुर व जोधपुर को निर्देशित किया है।
जानकारी के अनुसार महानिदेशक पुलिस प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था एमएल लाठर ने इस सम्बंध में गुरुवार को दो अलग-अलग आदेश जारी किये है। जिसमें पहले आदेश में राज्य स्तर पर विशाल बंसल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, जबकि दूसरे आदेश में जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने एवं 24x7 हेल्पलाईन नम्बर स्थापित करने के लिए निर्देश दिया है। जो इंडियन मेडिकल काउंसिल की जिला एवं राज्य इकाई से सम्पर्क बनाये रखेगी।