हनुमानगढ़ -कोरोना संदिग्ध की सैंपल लेने के बाद मौत से प्रशासन में हड़कंप, जांच करने वाले स्टाफ और परिजनों को किया क्वारैंटाइन



जिले की भादरा तहसील के गांव जोगीवाला में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कलेक्टर जाकिर हुसैन और एसपी राशि डोगरा डूडी दौरा करने पहुंचे। यहां कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिले की भादरा तहसील के गांव जोगीवाला में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कलेक्टर जाकिर हुसैन और एसपी राशि डोगरा डूडी दौरा करने पहुंचे। यहां कर्फ्यू लगा दिया गया है।


हनुमानगढ़ (विशु वाट्स)। जंक्शन के सुरेशिया मोहल्ले से जिला अस्पताल लाए गए कोरोना संदिग्ध अधेड़ की रविवार को मौत से हड़कंप मच गया। उसे सांस लेने में दिक्कत के साथ अन्य परेशानी थी। अस्पताल प्रशासन ने उसकी जांच करने वाले डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ को क्वारैंटाइन कर दिया। रोगी के साथ आए परिजनों को भी क्वारैंटाइन कर दिया गया। ऐसे में अब मृतक की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।


पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि जंक्शन के सुरेशिया मोहल्ले के रहने वाले 48 वर्षीय व्यक्ति को तबीयत खराब होने पर रविवार सुबह जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। उसकी हालत गंभीर होने पर सैंपल लिए गए। इसके थोड़ी देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। उसका सैंपल जांच के लिए बीकानेर भिजवाया गया। प्रारंभिक तौर पर यह भी कहा जा रहा है कि वह दमे का रोगी था, लेकिन उसमें कोरोना के लक्षण से भी इनकार नहीं किया जा रहा।


पीएमओ का कहना है कि रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. शंकर सोनी ने बताया कि शव को मोर्चरी में डीप फ्रिजर में रखवा दिया गया है। बता दें कि जिले में अभी तक 11 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं जिसमें दो ठीक हो चुके हैं। इस बीच संदिग्ध की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जंक्शन के सुरेशिया क्षेत्र में पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। उधर, कलेक्टर जाकिर हुसैन एवं एसपी राशि डोगरा डूडी ने कोरोना पॉजिटिव मिलने पर रविवार को जिले की भादरा तहसील के गांव जोगीवाला का जायजा लिया। यहां पर कर्फ्यू लगा दिया गया है।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image