जयपुर.
प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान पेयजल सप्लाई की मॉनिटरिंग व शिकायतों के लिए जलदाय विभाग ने स्टेट कंट्रोल रूम व जिला स्तर पर शिकायत केंद्र बना दिए, लेकिन इन फोन नंबर का प्रचार-प्रसार नहीं होने से लोग पीने के पानी की समस्या विभाग तक नहीं पहुंचा पा रहे है।
हाल यह है कि लॉकडाउन के बीते 20 दिन में स्टेट कंट्रोल रूम में पेयजल किल्लत को लेकर केवल 210 शिकायतें आई है। इसमें से भी 40 शिकायतें पेडिंग हैं जबकि कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग विभाग के प्रमुख सचिव राजेश यादव कर रहे हैं और चीफ इंजीनियर (अरबन) सीएम चौहान प्रभारी है।
प्रमुख सचिव ने सभी इंजीनियर्स को कंट्रोल रूम का प्रचार करने को कहा था ताकि आम आदमी अपनी बात कह सके। इंजीनियर्स ने शिकायत दर्ज होने के डर से प्रचार-प्रसार ही नहीं किया।
प्रदेश में पेयजल समस्या को दर्ज करने व समाधान करने के लिए जलदाय विभाग ने जलभवन में प्रदेशस्तरीय कंट्रोल रूम बना है।
यहां करें शिकायत
पीने के पानी की दिक्कत होने पर उपभोक्ता स्टेट कंट्रोल रूम 0141- 2222585 पर शिकायत कर सकते हैं। चीफ इंजीनियर ने एक्सईएन, एईएन व जेईएन को रोजाना रूटीन पेयजल सप्लाई के साथ ही गुणवत्ता की जिम्मेदारी दी है। स्टेट कंट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहा है। जिला स्तर पर अधीक्षण अभियंता दैनिक जलापूर्ति, गुणवत्ता व टैंकरों से पानी सप्लाई के लिए जिम्मेदार होंगे।