जयपुर / द्रव्यवती में कूदकर महिला ने की आत्महत्या, एक साल पहले हुई थी शादी, डेढ़ महीने से पीहर में ही रह रही थी


जयपुर. । श्याम नगर थाना इलाके में सुशीलपुरा बस्ती के पास शनिवार को द्रव्यवती में कूदकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। मृतका सुमन कसोटिया उम्र 30 वर्ष निवासी अंबेडकर नगर, ईमली फाटक है। सुमन की एक साल पहले कमल किशोर से शादी हुई थी। बीते डेढ़ महीने से वह पीहर में ही रह रही थी। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


थानाप्रभारी संतरा मीणा ने बताया कि सुबह 10 बजे करीब एक महिला ने सुशीलपुरा पुलिया के पास द्रव्यवती में छलांग लगा दी थी। इस दौरान कुछ लोगों ने महिला को कूदते देखा और पुरानी चुंगी पर डयूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सूचना दी।


ट्रैफिक कांस्टेबल रामस्वरूप स्वामी ने नदी में उतरकर महिला को निकाला। तब महिला की सांसें चल रही थीं। उसके साथी हैड कांस्टेबल लालाराम और कांस्टेबल देवेन्द्र ने महिला को एक पिकअप से एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पास किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। महिला के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। वो नदी में गिरने से हुए है या अन्य किसी कारण से यह मेडिकल रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा।   


जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि मृतका की एक साल पहले जोबनेर निवासी कमल किशोर से शादी हुई थी। परिजनों ने बताया कि बीते डेढ़ महीने से वह पीहर में रह रही थी। मानसिक और कम दिखाई देने की बीमारी से ग्रस्ति थी। सुबह बिना बताए वह घर से चली गई थी।


कांस्टेबल रामस्वरूप ने बताया कि सुशीलपुरा पुलिया से महिला को गिरते हुए एक राहगीर ने देखा था। उस प्वाइंट से दो सौ मीटर की दूरी पर डयूटी कर रहा था। वह राहगीर दौड़कर मेरे पास आया और महिला के नदी मेंं गिरने की जानकारी। मै तुरंत बाइक से घटना स्थल पर पहुंचा और नदी में कूदकर महिला को बाहर निकाला। तब वह जिंदा थी। फेफडों से पानी निकालने के लिए प्राथमिक उपचार किया और पिकअप की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया।


Woman commits suicide by jumping into liquor, married a year ago, bruises on her face


Popular posts
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image
भारत-चीन में हुई लेफ्टिनेंट जनरल लेवल बातचीत
Image
राजस्थान में कोरोना की रफ्तार / पहले 78 दिनों में आए 5 हजार केस, अब 20 दिन में ही 10 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
Image
नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, पानी से बाहर निकालने से लेकर मोर्चरी में बर्फ लगाकर रखने तक का कार्य पुलिस ने ही किया
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image