जयपुर में कोरोना / एक साथ 63 नए पॉजिटिव केस सामने आए, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 650 पहुंचा


केंद्र की 5 सदस्य टीम रामगंज पहुंची


जयपुर. शहर में मंगलवार को एक साथ 63 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 650 पहुंच गई है। इससे पहले सोमवार को 50 नए कोरोना पॉजटिव मामले सामने आए। जिसमें रामगंज में 29, घाटगेट में 10, हांडीपुरा में 5, एमडी रोड पर 3, नाहरी का नाका, आदर्श नगर और एसएमएस में 1-1 पॉजिटिव मिला। वहीं नागौर के 62 साल के बुजुर्ग की एसएमएस अस्पताल में 19 अप्रैल को मौत हो गई। जिनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई। 


केंद्र की 5 सदस्य टीम रामगंज पहुंची
मंगलवार को केंद्र सरकार से 5 सदस्य की मेडिकल टीम रामगंज बाजार पहुंची। जहां इस टीम में कई इलाकों का दौरा किया। इसके साथ टीम ने सुभाष चौक, चार दरवाजा, माणक चौक इलाके में भी हालात का जाजया लिया। इस दौरान मेडिकल टीम के साथ पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर जोगाराम और चिकित्सा विभाग के अधिकारी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान पूरे क्षेत्र में अलर्ट रहा।


एपिसेंर रामगंज में जाने से पहले केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई इस मेडिकल टीम की वार्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा और प्रदेश के चिकित्सा विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ भी हुई। जिसमें गहलोत ने रैपिड किट में आ रही खामियों के अलावा अन्य कई विषयों पर भी बात रखी। ।
सांगानेर में एक परिवार के 5 पॉजिटिव मिले
सांगानेर इलाके के कागजी मोहल्ले में हुए 150 रेपिड टेस्ट में से एक ही परिवार पांच लोग पॉजिटिव मिलने इलाके में दहशत फैल गई। एहतियातन सांगानेर में कागजी मोहल्ला इलाके के एक किमी एरिया को कंटेजन और 3 किमी इलाके को बफर जोन घोषित कर दिया है।