जयपुर में कोरोना का कहर - 7 नए पॉजिटिव केस सामने आए, टोटल 528 पहुंचा आंकड़ा-कर्फ्यू और तमाम इंतजामों के बावजूद रामगंज से बाहर निकला वायरस, अब पूरे शहर में दहशत 


जयपुर. रविवार को शहर में 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 528 पहुंच गया। वहीं एक 65 साल के व्यक्ति की मौत भी हो गई। जो गलता गेट के रहने वाले थे। उन्हे 11 अप्रैल को पॉजिटिव आने के बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जो डायबिटीज से पीड़ित था। वहीं मृतक का परिवार पहले ही क्वारैंटाइन में है। ये जयपुर में 13वीं मौत है।इससे पहले शनिवार को 25 नए कोरोना पॉजिटव केस मिले। जिसमें मोती कटला में 9, सूरजपोल रामगंज में 5, रामगंज थाने में 1, सुभाष चौक में 3, तेलीपाड़ा में 1, निर्माण नगर में 1, त्रिमूर्ती सर्किल में 1, ब्रहमपुरी में 1, निवाई महंतो के रास्ते में 1, बस्तियों के मोहल्ले में 1 और एमडी रोड पर 1 पॉजिटिव मिला। वहीं पांच की मौत भी हो गई।
 दुनियाभर में एक से दूसरे व्यक्ति से कोरोनावायरस फैलता ही जा रहा है। अब तक करीब 60 देशों में यह फैल चुका है। जयपुर के रामगंज में पहला मामला सामने आते ही सरकार हरकत में आ गई। रामगंज में महा कर्फ्यू लगा दिया गया। इसके कुछ दिन बाद जयपुर के मानसरोव में कोरोना का पहला मामला सामने आया और अब तो यह शहर में फैल चुका है।


गुलाबी शहर के 15 से अधिक इलाकों में अब कोरोना पॉजिटिव केस हैं। ताज्जुब की बात यह कि इनमें से अधिकांश इलाकों में वे लोग पॉजिटिव आए हैं, जिनकी न तो कोई ट्रेवल हिस्ट्री थी और ना ही वे किसी संदिग्ध के संपर्क में आए। ऐसे में चौंकाने वाली बात यह कि आखिर उन तक वायरस कैसे पहुंचा या वे कैसे संपर्क में आए। मामले में जब हमने एक्सपर्ट से बात की तो इसकी तीन बड़ी वजह सामने आईं।


ये तील गलतियां जो पड़ गईं भारी


- किसी खाने-पीने की वस्तु या सामान लाने वाले से वायरस के संपर्क में ये आए और संक्रमित हो गए।
-ये किसी ना किसी ऐसी जगह गए जहां पॉजिटिव व्यक्ति पहले आकर जा चुका था और वायरस वहां था। और
-शहर में लॉकडाउन पर ना तो पुलिस पूरी तरह कंट्रोल कर सकी और ना ही लोगों ने इसके नियमों का पालन किया। नतीज यह रहा कि वायरस लगभग पूरे शहर में फैल चुका है और लोग पॉजिटिव आ रहे हैं।  


बाहरी इलाकों में कहां कब आया पहला केस
इलाका  पहला केस
वैशाली नगर  14 मार्च
आदर्श नगर   5 अप्रैल
शास्त्री नगर  8 अप्रेल
सी-स्कीम  12 अप्रैल
एमडी रोड  10 अप्रेल को एक साथ 8 केस
राजापार्क  10 अप्रैल
मुरलीपुरा  10 अप्रैल को एक साथ 2 केस
मानसरोवर  15 अप्रैल
निर्माण नगर  17 अप्रैल