जयपुर. प्रदेश में लॉक डाउन के चलते जनता कर्फ्यू लागू हुए 8 दिन गुजर गए। इस बीच प्रदेश में धारा 144 लागू है। इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जयपुर ग्रामीण जिले में सामोद थाना पुलिस ने बुधवार को क्वारेंटाइन व धारा 144 का उल्लंघन करने पर दो व्यक्तियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अलीशेर तेली पुत्र पीरु खाँ (39) निवासी वार्ड नं. 07 चीथवाडी थाना सामोद और सुशील कुमार उर्फ सुनील कुमार पुत्र सोहन लाल हरिजन (29) निवासी हरिजन मोहल्ला चीथवाडी, सामोद को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई गोविंदगढ़ डिप्टी एसपी संदीप सारस्वत के निर्देशन में सोमाद थानाप्रभारी सबइंस्पेक्टर मनिंद्र सिंह ने की।
डीएसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि क्वारेंटाइन व धारा 144 व लॉकडाउन की पालना नहीं करने वाले लोगो के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसके अलावा इलाके में लॉक डाउन की पालना करवाने के लिए अधिक गश्त व निगरानी बढ़ाई गई है। डीएसपी सारस्वत के खिलाफ इससे पहले भी कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इससे लॉक डाउन का ग्रामीण इलाके में व्यापक असर नजर आ रहा है।