जयपुर. शहर में लॉकडाउन फेस-2 के दौरान सोमावर को राजस्थान पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें पुलिस के करीब 600 जवानों ने हिस्सा लिया। फ्लैग मार्च संजय सर्किल से शुरू हुआ। जो त्रिपोलिया बाजार होते हुए बड़ी चौपड़ पहुंचा। जिसके बाद रामगंज, चार दरवाजा और सुभाष चौक होते हुए जोरावर सिंह गेट पहुंचा। यहां से बड़ी चौपड़ होता हुआ परकोटे से बाहर निकल गया।
जानकारी अनुसार, जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा के नेतृत्व में ये फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें करीब पुलिस के जवान, हथियारबंद कमांडो, घुड़सवार, दंगा निरोधक दल, बाइक राइडर पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
जयपुर के 33 थान क्षेत्रों में पहुंच चुक कोरोना
कोरोना जयपुर कमिश्नरेट के 33 थाना क्षेत्रों में फैल चुका है। हालांकि रविवार को श्याम नगर, शिप्रापथ और चित्रकूट के लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के कारण यहां कर्फ्यू हटा लिया गया। वहीं कोतवाली व जालूपुरा थाना इलाके में एक-एक पॉजिटिव मिलने से यहां कर्फ्यू लगा दिया गया है। करीब 18 लाख की आबादी इस कर्फ्यू की जद में है।
घुड़सवार दल भी फ्लैग मार्च में शामिल हुआ।
राजस्थान पुलिस के हथियारबंद कमांडो भी शामिल हुए।
जयपुर परकोटे में निकाला गया फ्लैग मार्च।
बाइक राइडर्स के साथ पुलिस के जवान भी हुए शामिल।
संजय सर्किल से रवाना हुए फ्लैग मार्च।