झुंझुनू. शहर में करीब छह दिन बाद मंगलवार को एक नया पॉजिटिव केस सामने आया। संक्रमित व्यक्ति झुंझुनू जिले का रही रहने वाला बताया जा रहा है। जो पहले से ही जयपुर में अपना इलाज करवा रहा था। कोरोना के लक्षण दिखने पर उसकी जांच की गई। जिसके बाद पॉजिटिव पाया गया। अब शहर में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 32 पहुंच गई है। गौरतलब है कि 8 अप्रैल को जिले में आखिरी पॉजिटिव केस सामने आया था। जब एक साथ आठ लोग संक्रमित मिले थे।
वहीं जिले के 32 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से अब तक 17 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। अब केवल 15 पॉजिटिव उपचाराधीन है। निगेटिव आए मरीजों को क्वारेंटाइन में भेजा गया है ताकि फिर से उन्हें या उसने किसी तरह का संक्रमण न हो पाए। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि सोमवार को 10 मरीजों का पॉजिटिव से निगेटिव होने का खुलासा हुआ है। इनमें विदेश से लौटने वाले 3 केस भी ठीक हुए है। इसमें फिलीपींस से लौटे मेडिकल छात्र, इस्माइलपुर के एक पॉजिटिव और सोटवारा का एक युवक शामिल है। डॉ. गुर्जर ने बताया कि इसके अलावा मंडावा में जमात व संपर्क में आए चार मरीज, खेतड़ी के दो, रतनशहर का एक पॉजिटिव केस निगेटिव आया है।