झुंझुनूं का लाडला डीवाईएसपी कोरोना यौद्धा बन कर निभा रहे ड्यूटी


झुंझुनू, सिंघाना के निकट गांव हीरवा का बेटा जयसिंह तंवर गंगानगर के रायसिंहनगर में डीवाईएसपी पद पर तैनात रहकर कोरोना नामक वैश्विक महामारी का आतंक फैला हुआ है जिसका डीवाईएसपी जयसिंह तंवर डट कर मुकाबला कर रहे है । डीवाईएसपी ने बताया कि लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए हमारी पूरी टीम हर तरह तैनात है में मेरी टीम के साथ हर समय फील्ड में घूमता रहता हूं और आमजन से लोग डाउन की पालना करने की अपील करता हूं अगर कोई बिना वजह बाहर घूमता हुआ मिलता है तो उसके साथ पुलिस शख्ती से पेश आती है कोरोना के चलते मेरा ड्यूटी का कोई निश्चित समय नहीं है अधिकतर समय गश्त में बीतता है, सीओ जय सिंह तंवर ने बताया कि उनके कार्यक्षेत्र में रायसिंहनगर, विजयनगर, समेजा कोठी, मुकलाव सहित थाने आते हैं उनकी में बार-बार मॉनिटरिंग करता रहता हूं और आवश्यक दिशा निर्देश देता रहता हूं ,कोरोना के खिलाफ जंग में मेरी बहन मनरूप स्टाफ नर्स के पद पर डीडवाना में और मेरे दामाद डॉक्टर सुनील गोरा सीकर में मानव हित में तैनात रहकर संघर्षरत है, जब भी हमारी कोरोना को लेकर बातें होती है तो हम सब का एक ही जवाब होता है चाहे कुछ भी हो जाए कोरोना को हराकर ही दम लेंगे, इनका भाई राम सिंह तंवर भी जिला परिषद सदस्य के पद पर भी रह चुका है में  अपील करना चाहता हूं कि हमने कोरोना को हराने की ठान रखी है सिर्फ जनता और आप लोगों का सहयोग चाहिए आप अपने घरों में रहे अपनो के लिये, हम बाहर हैं आपके लिए ।


Popular posts
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image
भारत-चीन में हुई लेफ्टिनेंट जनरल लेवल बातचीत
Image
राजस्थान में कोरोना की रफ्तार / पहले 78 दिनों में आए 5 हजार केस, अब 20 दिन में ही 10 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
Image
नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, पानी से बाहर निकालने से लेकर मोर्चरी में बर्फ लगाकर रखने तक का कार्य पुलिस ने ही किया
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image