जोधपुर-जानकारी छिपाना पड़ रहा भारी, कोरोना से एक और महिला की मौत


अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस तरह शहर में अब तक तीन महिलाओं सहित छह लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। जोधपुर में अब तक 378 कोरोना संक्रमित मिले हैं।


नई सड़क निवासी 56 वर्षीय जुबैदा ने सोमवार को एमडीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पहले इससे पहले प्रताप नगर क्षेत्र के 77 वर्षीय बुजुर्ग लालचंद और खेतानाडी क्षेत्र के 59 वर्षीय मोहम्मद हाफिज, मोहनपुरा पुलिया क्षेत्र के दिनेश परिहार, प्रताप नगर की रमजान बानो व उदय मंदिर निवासी रोशन आरा की  कोरोना से मौत हो चुकी है।  


सर्वे के दौरान नहीं दी पुरानी बीमारियों की जानकारी


शहर में शनिवार और रविवार को तीन मौत हुई थी। इन तीनों ने अपनी पुरानी बीमारियों की जानकारी छुपाकर रखी और ये गलती बहुत भारी पड़ी। इन लोगों ने घर-घर सर्वे में अपनी पुरानी बीमारी की जानकारी नहीं दी। नतीजा इनका टेस्ट देरी से किया जा सका और रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने के चंद घंटाें बाद ही मौत हो गई। काेराेना संक्रमित माेहनपुरा के दिनेश परिहार की शनिवार काे एम्स में माैत हुई थी। इनके घर सर्वे-सैंपलिंग के लिए गई एएनएम कविता ने बताया कि 17 अप्रैल को उनके घर सर्वे किया था, लेकिन वे कहते रहे कि हम ठीक हैं। इसके बाद 18, 19 और  21 अप्रैल काे फिर सर्वे किया, तब भी परिहार ने डायबिटीज के बारे में बताते हुए यही कहा कि वाे कंट्राेल में है। उनके बेटे ने ताे टीम काे यहां तक कह दिया कि हमने बाल कटवा लिए हैं, हमें काेराेना नहीं हाेगा। ऐसा ही रविवार काे जान गंवाने वाली उदयमंदिर व प्रताप नगर की दाेनाें महिलाओं ने किया। उदयमंदिर निवासी राेशन आरा ने पहले की बीमारियाें में केवल बीपी हाेना ही बताया। जबकि उन्हें शुगर व स्ट्राॅक्ट की बीमारी भी थी। प्रतापनगर की रमजान बानाे ने ताे कुछ भी नहीं बताया। वह भी बीपी, डायबिटीज और किडनी की बीमारी से पीड़ित थीं।