जोधपुर-कोरोना की राजस्थान हाईकोर्ट में दस्तक, न्यायाधीश का रीडर निकला पॉजिटिव


एक रीडर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हाईकोर्ट भवन का सैनेटाइज करते दमकलकर्मी।


जोधपुर. कोरोना ने राजस्थान हाईकोर्ट में दस्तक दे दी है। हाईकोर्ट में एक न्यायाधीश का रीडर शुक्रवार सुबह एम्स की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा एक अन्य एम्स में पॉजिटिव निकला है। राजस्थान जोधपुर में आज सुबह मेडिकल कॉलेज की जांच रिपोर्ट में एक भी पॉजिटिव नहीं मिलने से मिली राहत थोड़ी देर के लिए ही रही। हाईकोर्ट के किसी कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने का यह पहला मामला है। बताया जा रहा है कि इस रीडर की कॉटेक्ट हिस्ट्री काफी बड़ी है। फिलहाल शास्त्री नगर स्थित इसके घर से परिजनों को अस्पताल ले जाया गया है।


एम्स से जारी मेडिकल बुलेटिन में दो जनों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसमें से शास्त्री नगर सेक्टर एच निवासी एक व्यक्ति हाईकोर्ट में रीडर है। दो दिन पूर्व तबीयत खराब होने पर यह रीडर स्वयं की जांच कराने एम्स गया था। वहां उसे भर्ती कर सैंपल लिया गया। आज जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही हाईकोर्ट के कर्मचारियों में खलबली मच गई। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट के कर्मचारी बड़ी संख्या में इस रीडर के संपर्क में रहे थे। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह रीडर गत कुछ दिनों में अपने न्यायाधीश से मिला या नहीं। फिलहाल चिकित्सा विभाग की टीम शास्त्री नगर स्थित इसके मकान से परिजनों को अस्पताल लेकर गई है। वहीं एक टीम इससे पूछताछ कर गत कुछ दिनों में इसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में जुटी है। 


कोरोना संक्रमण का फैलाव शुरू होने के साथ ही देशभर में लागू लॉक डाउन के पश्चात जोधपुर स्थित राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्य पीठ में सिर्फ आवश्यक मामलों की ही सुनवाई की जा रही थी। इसके लिए किसी मुव्वकिल व वकील को कोर्ट जाना नहीं पड़ता है। सारी सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हो रही है। लेकिन हाईकोर्ट के अधिकांश कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image