जोधपुर. शहर में बुधवार को लॉक डाउन के आठवें दिन में पहुंचने के साथ ऐसा लग रहा है कि घर में बैठे लोगों का सब्र अब छलकने लगा है और वे बड़ी संख्या में सड़कों पर नजर आने लगे है। लगातार सख्ती बरत रही पुलिस भी अब कई स्थान पर सड़क पर घूम रहे लोगों की अनदेखी कर रही है। वहीं शहर में बुधवार को भी गेहूं लेने के लिए राशन की दुकानों पर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इन स्थानों पर दो लोगों के बीच डिस्टेंस रखने के नियम की पालना भी नहीं हो रही है।
शहर में आज गत कुछ दिनों की अपेक्षा अधिक लोग घूमते हुए नजर आ रहे है। चार-पांच दिन से सख्ती दिखाने वाली पुलिस भी आज कई स्थानों पर नजर ही नहीं आई। लोग धड़ले के साथ बेफ्रिक होकर आवाजाही कर रहे है। पुलिस अब शहर के प्रमुख चौराहों तक सिमटती नजर आ रही है। ऐसे में अंदर के क्षेत्रों में सड़कों पर लोग बढ़ रहे है। बाहर निकलने वाले प्रत्येक व्यक्ति के पास अलग बहाना है। अधिकांश लोग घरेलू सामान लेने के नाम पर बाहर निकल रहे है।
राशन की दुकानों पर भीड़
शहर में राशन की दुकानों पर गेहूं लेने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ नजर आ रही है। इन दुकानों के बाहर कल भी व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई थी। इस पर पुलिस ने वहां खड़े रहकर इन महिलाओं को एक-दूसरे से एक से डेढ़ मीटर दूर खड़ा करवा दिया। लेकिन आज यह व्यवस्था फिर से गड़बड़ा गई। महिलाएं लंबी कतार में एक-दूसरे से सटकर खड़ी है। इनमें से कई ने अपने चेहरे भी नहीं ढके है।