कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, पड़ोस के दो मकानों तक भी पहुंची लपटें, घरों से बाहर आए लोग


जयपुर. शहर के मानसरोवर इलाके में बुधवार सुबह कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। लपटें तेजी से फैलने लगी। इससे आसमान में उठता काला धुंआ करीब तीन चार किलोमीटर दूर इलाकों से भी नजर आने लगा। वहीं, भीषण आग की लपटों से आसपास के दो मकान भी प्रभावित हुए। इनमें रहने वाले लोगों को तत्काल बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर बिग्रेड के अधिकारी मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने आग बुझाना शुरु किया।
आसमान में ऊंचाई तक उठा काला धुंआ काफी दूर नजर आया, स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप


इस बीच बिजली आपूर्ति भी रुकवा दी गई ताकि कोई और बड़ी घटना ना हो। चीफ फायर ऑफिसर जगदीश फुलवारी के मुताबिक सुबह करीब 9:30 बजे मानसरोवर में न्यू सांगानेर रोड पर रीको कांटा के नजदीक एक खाली भूखंड में कबाड़ के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। लॉक डाउन होने से आसपास के घरों में मौजूद लोगों को आग की लपटें तेज होने पर आसपास के इलाके में धुंआ फैलने पर पता चला।
कबाड़ में आग की लपटें तेज हो गई। इससे पड़ोस के दो मकानों में तपिश बढ़ने लगी।


देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई। इससे पड़ोस के दो मकानों में तपिश बढ़ने लगी। तब स्थानीय निवासियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घरों में मौजूद लोग बाहर आ गए और पुलिस तथा दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंची तीन दमकलों ने आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह सामने नहीं आ सकी है।