कच्ची शराब की भटि्टयों पर छापा मारने गई पुलिस पर माफिया ने की फायरिंग


चित्तौड़गढ़. (राकेश पटवारी)। पुलिस ने मंगलवार को शंभूपुरा क्षेत्र के खोर गांव में एक खेत पर छापा मार कर कच्ची शराब बनाने की छह भट्‌टियां और 3000 लीटर वॉश नष्ट की। पुलिस को देखकर माफिया हवा में फायरिंग करते हुए भाग निकले। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन, दोनों बच निकले। पुलिस ने मौके से शराब बनाने की सामग्री व उपकरण जब्त किए। माफिया महुआ में यूरिया मिलाकर अवैध शराब बना रहे थे।


एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि शहर व आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने का कारोबार चलने की शिकायत मिली थी। शंभूपुरा थाना क्षेत्र के खोर गांव में खोर निवासी दुर्गा सिंह पुत्र शिव सिंह राजपूत के खेत पर अवैध शराब बनाने का कारोबार चल रहा था। शराब बनाने की भट्टियां चल रही थीं। टीम को देखकर दो शराब माफिया पुलिस को धमकाने के लिए हवा में फायर कर बाइक से भाग निकले। 


महुआ, गुड़ और 15 लीटर कच्ची शराब भी मिली
पुलिस ने खेत पर 22 ड्रम में भरा करीब 3000 लीटर वॉश व 6 भटि्टयां नष्ट कीं। 22 प्लास्टिक के ड्रमों में वाश गला हुआ था और नौ स्टील की देगचीयां, एक यूरिया खाद का कट्‌टा, बीस किलो गुड़, बीस किलो साबूत महुवा के फूल,15 लीटर बनी हथकड़ शराब भी जब्त की। मौके से बड़ी मात्रा में यूरिया भी बरामद किया है। पुलिस ने खेत मालिक दुर्गासिंह पुत्र शिवसिंह राजपूत व पुलिस पर फायरिंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ शंभूपुरा थाने में मामला दर्ज कराया है।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image